गुंडागर्दी करने के बाद शरीफ बनने निकले ऐल्विश यादव, चेहरे पर दिखे जेल जाने के साइडइफेक्ट

    सोशल मीडिया पर ऐल्विश यादव की कुछ तस्वीरें और वीडियोज तेजी से वायरल हो रही हैं। 

    गुंडागर्दी करने के बाद शरीफ बनने निकले ऐल्विश यादव, चेहरे पर दिखे जेल जाने के साइडइफेक्ट

    ऐल्विश यादव जेल से बाहर आने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। इन दिनों ऐल्विश यादव बाहर की ताजी हवा खा रहे हैं। जेल में 3 दिन बिताने के बाद एक दम ऐल्विश यादव गायब हो गए थे। जिसके बाद ऐल्विश यादव ने फिर से सोशल मीडिया पर लाइमलाइट बटोरना शुरू कर दिया है। अब तो ऐल्विश यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गए हैं। हाल ही में ऐल्विश यादव ने मुनव्वर फारुकी की गिरफ्तारी पर कमेंट करते हुए बिग बॉस के मेकर्स को ताना मारा। इसी बीच ऐल्विश यादव अपने परिवार के पास जा पहुंचे हैं। 

    हाल ही में ऐल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में ऐल्विश यादव अपने पूरे खानदान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए ऐल्विश यादव ने दावा किया है कि उनका परिवार उनकी बैकबोन है। जिसके बाद ऐल्विश यादव सीधा सिद्धिविनायक के मंदिर जा पहुंचे। सोशल मीडिया पर ऐल्विश यादव की एक और तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बप्पा के आगे पोज देते नजर आ रहे हैं। 

    तस्वीर में ऐल्विश यादव के चेहरे से मासूमियत टपक रही है। सिद्धिविनायक के दर्शन करने के बाद ऐल्विश यादव ने अपने फैंस से भी मुलाकात की। इस बार तो ऐल्विश यादव अपने फैंस को मारने की बजाय उनके साथ फोटोज खिंचवाते दिखे। ऐल्विश यादव का बदला बर्ताव देखकर फैंस को सदमा लग गया है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि महंगी गाड़ियों के साथ पोज देने वाला परिवार और भगवान के साथ फोटो क्लिक करवा रहा है। 

    गौरतलब है कि जेल जाने के बाद ऐल्विश यादव के परिवार में खलबली मच गई थी। ऐल्विश यादव के परिवार ने उनके स्टारडम को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे कर दिए थे। जिसकी वजह से ऐल्विश यादव के फेम पर बुरा असर पड़ा था। अब ऐल्विश यादव इस फेम को दोबारा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। 

    Tags