Exclusive: सुंबुल से दोस्ती होते ही उनके पिता से जा टकराए मिश्कांत वर्मा, काव्या के सेट पर ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

    हाल ही में सीरियल काव्या एक जज्बा और एक जुनून स्टार मिश्कांत वर्मा ने बताया है कि वो किस तरह से सुंबुल तौकीर खान के पिता से टकरा गए थे। 

    Exclusive: सुंबुल से दोस्ती होते ही उनके पिता से जा टकराए मिश्कांत वर्मा, काव्या के सेट पर ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

    सुंबुल तौकीर खान का सीरियल 'काव्या एक जज्जा एक जुनून' टीवी पर दस्तक दे चुका है। शो में फैंस को सुंबुल तौकीर खान का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यहा वजह है जो चंद रोज में ही सुंबुल तौकीर खान का शो लोगों के दिलों पर राज करने लगा है। हालांकि शो शुरू होने के बाद भी सुंबुल तौकीर खान अपने शो को प्रमोट कर रही हैं। इस काम में सुंबुल तौकीर खान के केस्टार मिश्कांत वर्मा भी उनका साथ दे रहे हैं। हाल ही में मिश्कांत वर्मा ने अपनी और सुंबुल तौकीर खान की दोस्ती को लेकर कई खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं मिश्कांत वर्मा ने बताया है कि वो सुंबुल तौकीर खान के पिता से भी मुलाकात कर चुके हैं।

    देसीमार्टिनी से बात करते हुए मिश्कांत वर्मा ने बताया, 'सुंबुल तौकीर खान एक चुलबुली लड़की है। सुंबुल तौकीर खान की वजह सेट पर अच्छा माहौल बना रहता है। सेट पर समय कहां जाता है इसका हमें पता ही नहीं चलता। शूटिंग के शुरुआती दिनों में मेरी मुलाकात सुंबुल तौकीर खान के पिता से भी हुई थी। वो अपनी बेटी से मिलने के लिए सीरियल 'काव्या एक जज्जा एक जुनून' के सेट पर आए थे। सुंबुल तौकीर खान के पिता उनका काफी ख्याल रखते हैं।'

    मिश्कांत वर्मा ने खुलासा किया है कि वो शूटिंग की वजह से सुंबुल तौकीर खान के साथ लखनऊ भी जा चुके हैं। इस बारे में बात करते हुए मिश्कांत वर्मा ने कहा, 'मुझे लखनऊ का खाना बहुत पसंद आया। वहां जाकर मैंने अपनी डाइट को भुला दिया था। मुझे अब लखनऊ से डर लगने लगा है। मैंने वहां पर इतना खाना खाया है कि मैं बीमार पड़ गया था। मैं लखनऊ जैसे शहर को कभी नहीं भूल सकता।'

    आगे अपने सीरियल 'काव्या एक जज्जा एक जुनून' के बारे में बात करते हुए मिश्कांत वर्मा ने बताया, 'मेरा किरदार एक आईएएस एस्पिरेंट का है जो कि काव्या को अपना दिल दे बैठता है। काव्या के प्यार को पाने के लिए मेरा किरदार हर हद पार करने के लिए तैयार है।'

    Tags