पारस छाबड़ा के नई मर्सिडीज बेंज खरीदते ही खुशी से झूम उठीं दोस्त माहिरा, केक काटकर मनाया जश्न
बिग बॉस 13 फेम पारस छाबड़ा ने हाल ही में नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है। इस चीज का जश्न उन्होंने अपनी करीबी दोस्त माहिरा शर्मा के साथ मनाया है।
![पारस छाबड़ा के नई मर्सिडीज बेंज खरीदते ही खुशी से झूम उठीं दोस्त माहिरा, केक काटकर मनाया जश्न पारस छाबड़ा के नई मर्सिडीज बेंज खरीदते ही खुशी से झूम उठीं दोस्त माहिरा, केक काटकर मनाया जश्न](https://imagesv2.desimartini.com/images/202302/paras-and-mahira-1675646621.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
बिग बॉस 16 का फिनाले जल्दी ही लोगों के बीच आने वाला है। भले ही ये शो लोगों का एंटरटेनमेंट करने में सफल हो रहा है, लेकिन इस शो के सीजन 13 की तो बात ही अलग थी। बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट्स की कई जोड़ियां ऐसी थी जोकि अपनी बॉन्डिंग की वजह से जबरसदस्त तरीके से चर्चा में रही थी। इतना ही नहीं उन सेलेब्स के बीच में अभी भी वहीं विश्वास और प्यारा शो खत्म होने के इतने सालों बाद भी बना हुआ है। इस लिस्ट में पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का नाम भी शामिल है। जिन्होंने बिग बॉस के घर में अपनी केमिस्ट्री से लोगों का दिल जीत लिया था। आज भी उनकी दोस्ती पहले जैसी ही बरकरार है। भले ही उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है कि वो दोस्त है या फिर कपल लेकिन फैंस उन्हें साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। हाल ही में पारस ने एक शानदार गाड़ी खरीदी और इसका जश्न उन्होंने अपनी करीबी दोस्त माहिरा के साथ मनाया।
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पारस छाबड़ा ने अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की कि उन्होंने एक नई मर्सिडीज बेंज खरीदी है। वीडियो में पारस ने अंदर से कार की झलक भी दिखाई, जहां शिव और गणपति की एक छोटी सी मूर्ति रखी हुई थी। शोरूम में पारस और माहिरा का स्वागत गुलाब के गुलदस्तों से किया गया और दोनों ने साथ में केक काटा। दोनों बहुत स्टाइलिश लग रहे थे क्योंकि पारस ने ग्रीन कलर की स्वेटशर्ट पहनी थी और माहिरा ने ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था।
अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करते हुए पारस ने ईटाइम्स से कहा कहा था, 'फिलहाल हम खुद पर फोकस कर रहे हैं। हम और भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं। हां, शायद किसी दिन हम दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह या प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की तरह बन जाएंगे, “। माहिरा ने फिर अपनी बात रखते हुए कहा था, “किसी चीज़ को टैग क्यों दें? हम ऐसे ही ठीक हैं। हम नहीं जानते कि भविष्य में क्या होगा लेकिन अभी हम खुश हैं।"