Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मौत के बाद विराट देगा अर्थी को कंधा, माँ की डेथ से पागल हो जायेगा वीनू

    पाखी की मौत के बाद विराट सीखेगा सबक, सई की होगी नई दुनिया 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की मौत के बाद विराट देगा अर्थी को कंधा, माँ की डेथ से पागल हो जायेगा वीनू

    टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। ये ट्विस्ट पूरी कहानी बदल कर रख देगा। पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि सई ने बेटे वीनू को अच्छी जिंदगी देने के लिए डॉ सत्या से शादी कर ली थी। अब वो अपनी शादीशुदा जिंदगी में आगे ही बढ़ रही थी कि पाखी ने विराट का साथ छोड़ दिया। अब ताजा खबर सामने आई है कि पाखी का शो में हमेशा के लिए अंत होने वाला है। नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि पाखी की डेथ हो जाएगी और विराट उसे कंधा देगा।

    माँ पाखी की डेथ के बाद बेटा वीनू पूरी तरह से पागल हो जायेगा। वो बर्दाश्त नहीं कर पायेगा कि पाखी अब नहीं रही।

    पिछले ट्रैक की बात करें तो सई को जब से पता चला था कि वीनू उसका और विराट का बेटा है तो वो उसे वापस चाहती थी। लेकिन वीनू पाखी को अपनी माँ मानता था। ऐसे में बेटे की ख़ुशी के लिए सई ने अपने कदम पीछे खींच लिए थे। लेकिन विराट अपनी फीलिंग्स छुपा नहीं पाया और पाखी को तलाक देकर सई से शादी की प्लानिंग करने लगा। जब सई को लगा कि विराट के फैसले से उसके बेटे का घर बर्बाद हो जायेगा तो ऐसे में उसने डॉ डॉ सत्या के आगे शादी का प्रस्ताव रखा और दोनों ने एक डील तय की शादी की। अब दोनों बेशक नाम के रिश्ते में बंधे हैं। लेकिन ट्रैक के मुताबिक आगे डॉ सत्या को सई से प्यार हो जाने वाले एपिसोड भी दिखाए जायेंगे। अब पाखी की मौत के बाद कहानी में क्या बड़े बदलाव आने वाले ते देखने का इंतजार हो रहा है।

    Tags