Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को पाने के लिए मौत को गले लगाएगी सई, देगी प्यार का आखिरी इम्तेहान

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सई और विराट मौत के मुंह से समाने वाले हैं। सई और विराट की मौत होते ही कहानी में लीप आ जाएगा।

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को पाने के लिए मौत को गले लगाएगी सई, देगी प्यार का आखिरी इम्तेहान

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही लीप आने वाला है। लीप आने से पहले मेकर्स सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी को अच्छे नोट पर खत्म करने में जुटे हुए हैं। लीप आने से पहले सई और विराट एक होने वाले हैं। हालांकि विराट और सई को एक करने के लिए सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स एक नया दांव खेलने वाले हैं। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लीप आने से पहले सई और विराट की मौत होने वाली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। बल्कि इस बात का सबूत सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट प्रोमो है।

    कुछ समय पहले ही स्टार प्लस ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का एक प्रोमो शेयर किया है। इस प्रोमो में सई आंखों में आंसू लिए अपने प्यार का ऐलान करती नजर आ रही है। सई कह रही है कि सई और विराट की जो लव स्टोरी अब तक अधूरी थी वो अब पूरी होने वाली है। माना जा रहा है कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही विराट और सई की मौत हो जाएगी। 

    विराट को हासिल करने के लिए सई मौत को गले लगा लेगी। वैसे भी जल्द ही सई को अपने प्यार का एहसास होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में जल्द ही अम्बा सई को अपनी लव स्टोरी सुनाएगी। अम्बा की बातें सुनकर सई को समझ आएगा कि विराट ने किस मुश्किलों का सामना करते हुए अपने प्यार को बचाने की कोशिश की है।  

    गौरतलब है कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में सई और विराट की मौत होते ही सत्या अकेला रह जाएगा। सत्या सई और विराट के बच्चों का पिता बनने वाला है। लीप के बाद सत्या ही सवि और विनायक को पालपोसकर बड़ा करेगा। इस खबर ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस के बीच खलबली मचो दी है।  

    Tags