Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद फिर से सैराट की एंट्री करवाएंगे मेकर्स? शो को डूबने से बचाने के लिए बनाया बैकअप प्लॉन

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद फिर से सैराट की एंट्री करवाएंगे मेकर्स? शो को डूबने से बचाने के लिए बनाया बैकअप प्लॉन

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में नील भट्ट, आयशा सिंह और हर्षद चोपड़ा की दोबारा एंट्री होने वाली है। मेकर्स जल्द ही फैंस को एक नया सरप्राइज देने वाले हैं।

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप के बाद फिर से सैराट की एंट्री करवाएंगे मेकर्स? शो को डूबने से बचाने के लिए बनाया बैकअप प्लॉन

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी अब तेजी से अपने अंजाम की तरफ बढ़ रही है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स कहानी में लीप लाने की तैयारी कर रहे हैं। दावा तो ये तक किया जा रहा है कि लीप के बाद सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी से आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद अरोड़ा को भी बाहर कर दिया जाएगा। इस खबर ने सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस के बीच खलबली मचा दी थी। लोग बीते कई दिनों से सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के मेकर्स को ट्रोल कर रहे हैं। 

    इतना ही नहीं कुछ लोग तो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को बायकॉट करने तक की धमकी दे रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि विराट और सई की लव स्टोरी के बिना सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को देखने का कोई मतलब नहीं है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 

    ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप के बाद एक बार फिर से आयशा सिंह, नील भट्ट और हर्षद चोपड़ा की वापसी होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स सोशल मीडिया पर हो रही भयंकर ट्रोलिंग से घबरा गए हैं। मेकर्स लीप के बाद शो में कई नए किरदारों की एंट्री करवाएं। 

    अगर ये किरदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की रेटिंग बरकरार रख पाए तो ठीक है वरना शो में फिर से नील भट्ट और आयशा सिंह को वापस बुला लिया जाएगा। इतना ही नहीं हर्षद चोपड़ा भी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में धमाकेदार एंट्री करेंगे। माना जा रहा है कि मेकर्स ने आयशा सिंह और नील भट्ट को कुछ समय के लिए सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से ब्रेक दिया है। इसका मतलब ये नहीं है कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' से नील भट्ट और आयशा सिंह का पत्ता साफ हो गया है। 

    Tags