Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट के खून से अपने हाथ रंगेगा सत्या, अनाथ होंगे सवि और विनायक

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में सत्या, सई और विराट की जान लेने वाला है। सत्या की इस हरकत की वजह से विराट के बच्चे अनाथ हो जाएंगे। 

    image

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी समय के साथ पेंचीदा होती चली जा रही है। शादी के बाद भी सई विराट से दूरी नहीं बना पा रही है। हालांकि सई जान चुकी है कि उसकी तरह ही सत्या की मां ने भी धोखा खाया है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सई जान जाती है कि विजेंद्र को कैंसर है। सई अपने काका को सच बताने की कोशिश करती है लेकिन नाकामयाब रहती है। ऐसे में सई विराट के आगे मदद की भीख मांगती है। इस दौरान सई विराट के कंधे पर सिर रखकर खूब रोती है। 

    सत्या सई को दिल जीतने के लिए मूवी डेट की प्लानिंग करता है। इसी बीच सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सई और विराट मिलकर विजेंद्र से मिलने जाएंगे। विजेंद्र को पता चल जाएगा कि जल्द ही वो मरने वाला है। विजेंद्र सई और विराट को अपनी लव स्टोरी के बारे में बताएगा। 

    सई बताएगी कि ऑपरेशन की वजह से विजेंद्र की याददाश्त जा सकती है। विजेंद्र कैंसर का इलाज करवाने से इनकार कर देगा। विजेंद्र कहेगा कि वो अपने प्यार को भुलाकर जिंदा नहीं रहना चाहता। विजेंद्र की बातें सुनकर विराट को खुद की याद आती है। विराट याद करता है कि कैसे सई के जाने के बाद उसने अपने प्यार को भुलाने की कोशिश की थी।

    दूसरी तरफ भवानी और अश्विनी अपने सारे गहने बेचने का फैसला करेंगी ताकि फैक्ट्री को बचाया जा सके। अपने गहनों को देखकर भवानी इमेशनल हो जाएंगी। विराट कहने बेचने की बजाय फैक्ट्री नीलाम कर देगा। वहीं सई और विराट के करीब आते ही सत्या का पारा चढ़ जाएगा। सत्या, विराट और सई की जान लेने का फैसला करेगा। सत्या गुस्से में आकर विराट और सई को मौत के घाट उतार देगा।  

    Tags