Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की वजह से सड़क पर आएगी भवानी, दिवालिया होगा विराट का परिवार

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड में विराट का परिवार गरीबी का सामना करने वाला है। वहीं सई भी एक नई आफत में पड़ने वाली है। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पाखी की वजह से सड़क पर आएगी भवानी, दिवालिया होगा विराट का परिवार

    सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में लगातार उतारचढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। सई और विराट अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं सत्या अपने एकतरफा प्यार को दिल में लिए जी रहा है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, अम्बा सई को सत्या के पिता के बारे में बताती है। इस दौरान अम्बा सई को अपनी लव स्टोरी भी सुनाती है। अम्बा फैसला करती है कि वो सत्या को उसके पिता से नहीं मिलने देगी। दूसरी तरफ पाखी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस च्वहाण हाउस पहुंच जाती है। 

    पुलिस के आते ही सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में एक नया मोड़ आने वाला है। सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सई को पता चलेगा कि उसके काका को ब्रेन ट्यूमर है। सई समझ जाएगी कि अगर उसके काका का ऑपरेशन नहीं हुआ तो उनकी याददाश्त चली जाएगी। 

    सई ये बात बताने के लिए विराट के ऑफिस जाएगी। यहां पर सई विजेंद्र के सामने सच नहीं बोल पाएगी। विराट समझ जाएगा कि सई किसी बात से परेशान है। विराट सई से सच जानने की कोशिश करेगी। सच बाहर आते ही सई विराट के गले लगकर खूब रोएगी। विराट सई को संभालेगा। सई विराट को विजेंद्र की अधूरी लव स्टोरी के बारे में बताएगी। 

    सई विराट से मदद मांगेगी। विराट और सई मिलकर विजेंद्र और अम्बा को एक करने का फैसला करने वाले हैं। इस दौरान सई को यकीन हो जाएगा कि विराट आज भी उससे बहुत प्यार करता है। सई को अफसोस होगा कि उसने अनजाने में विराट का दिल तोड़ दिया। अपने प्लान को पूरा करने के लिए जमीन आसमान एक कर देंगे। वहीं सत्या सई के लिए मूवी डेट का प्लान बनाएगा। सवि इस काम में सत्या की मदद करने वाली है। परिवार के लोग भी सत्या के साथ इस डेट की तैयारी करेंगे। 

    Tags