गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर: डॉ सत्या ने कर दी विराट की बेइज्जती, पाखी ने सई से बदला लेने के लिए चली अब तक की सबसे बड़ी चाल
सत्या ने विराट की कर दी इन्सल्ट, अब सई के केस पर सुनायेंगे फैसला

टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में पाखी (पत्रलेखा) ने सई से अपना बदला लेने के लिए तगड़ी चाल चली है। पाखी ने कोर्ट में सई के खिलाफ केस कर दिया है कि उसने ईलाज के दौरान उसका गर्भाशय बाहर निकाल दिया था जिससे वो कभी माँ न बन सके। इस केस की वजह से अब सई की डॉक्टरी डिग्री रद्द होने की बात आ गई है। सई ने सब के सामने सई पर आरोप लगाया कि उसने जानबूझकर उसके साथ ऐसा किया ताकि वो कभी माँ न बन सके और चव्हान हाउस, विराट पर उसका कब्ज़ा हो सके। विराज, पाखी को समझाने की कोशिश करता है कि ये सच नहीं है, उसकी जान बचाने के लिए सई ने उसका ऑपरेशन किया था जिससे उसे बचाया जा सके।
लेकिन पाखी अपनी चिढ़ के आगे किसी की नहीं सुनती। पाखी शर्त रखती है कि वो तभी केस वापस लेगी जब सई चव्हान हाउस और ये शहर छोड़ किसी दूसरे शहर में चली जाएगी। वो कहती है अगर सई ने ऐसा नहीं किया तो वो मरते दम तक सई से अपना बदला लेगी। पाखी की चिढ़ और नफरत देख सभी हैरान हो जायेंगे।
अब नये एपिसोड में तगड़ा ट्विस्ट दिखयगेअ जायेगा। सई का केस सीनियर डॉक्टर के पास पहुंच जाता है। सई उनसे रिक्वेस्ट करती है कि उसकी डॉक्टरी डिग्री कैंसिल न की जाये और एक बार उसकी बात सुन ली जाये। लेकिन जैसे ही सई डॉक्टर का चेहरा देखेगी तो वो हैरान हो जाएगी। ये सीनियर डॉ कोई और नहीं बल्कि दे सत्या अधिकारी है। लेकिन इस बार सत्या सई पर आरोप लगता दिखेगा कि उसने नियम तोड़े हैं। इसी बीच विराट बीच में आ जाता है। लेकिन सत्य उसकी भी बेइज्जती करते हुए कहते हैं कि उनके बीच में आने से केस और बिगड़ रहा है। सत्या का ऐसा रूप देख कर सई हैरान है।