Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में 20 साल का लीप आने के बाद शो से अलविदा कहेंगे ये स्टार्स, ऐसी होगी कहानी

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में 20 साल का लीप आने के बाद शो से अलविदा कहेंगे ये स्टार्स, ऐसी होगी कहानी

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में जल्दी 20 साल का लीप दिखाया जाने वाला है। ऐसे में हो सकता है कि एक्टर नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और हर्षद चोपड़ा इसके चलते सीरियल को अलिवदा कह सकते हैं। 

    Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल में 20 साल का लीप आने के बाद शो से अलविदा कहेंगे ये स्टार्स, ऐसी होगी कहानी

    सीरियल गुम हैै किसी के प्यार में की कहानी कई सारे नए मोड़ लेकर आ रही है। जब से सई और डॉक्टर सत्या की शादी हुई है सीरियल में एक न्यू टर्न आ गया है। वहीं, पाखी का रोल निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा भी अपने सीरियल से बाहर हो गई है। फैंस को ये सीरियल इतना पसंद है कि इससे जुड़ी हर एक अपडेट के बारे में वो जानना चाहते हैं। ऐसी ही एक बिग अपडेट इस वक्त सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि सीरियल गुम है किसी के प्यार में अब जल्दी 20 साल का लीप दिखाया जाने वाला है। 

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में इस वक्त डॉक्टर सत्या का रोल हर्षद चोपड़ा, विराट का किरदार नील भट्ट और सई का रोल आयशा सिंह निभा रही हैं। वैसे 20 साल बाद सीरियल के अंदर क्या कहानी दिखाई जा रही है इसको लेकर किसी भी तरह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सवाल यहां ये उठता है कि क्या 20 साल का लीप दिखाए जाने के बाद भी सीरियल के ये स्टार्स उसमें काम करते हुए दिखाई देंगे? ऐसा इसीलिए क्योंकि 20 साल का लीप आना किसी भी स्टार के लिए बहुत बड़ी बात है। ऐसा हो सकता है कि सीरियल के अंदर लीप के बाद की कहानी वीनू और सवि के किरदार के आसपास घूमेगी। वैसे फिलहाल इस खबर को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा मेकर्स या फिर स्टार्स की तरफ से नहीं की गई है।

    सीरियल गुम है किसी के प्यार में टीवी टीआरपी की लिस्ट में काफी अच्छी पोजीशन हासिल किए हुए हैं। सीरियल को टीआरपी लिस्ट में हमेशा टॉप 10 पोजीशन में जगह हासिल हुई है। इससे पहले खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए ऐश्वर्या शर्मा ने सीरियल गुम है किसी के प्यार में से विदाई ले ली थी। आज भी फैंस उन्हें पाखी के रोल के लिए याद करते हैं। 

    Tags