गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर: विराट और सई की लव स्टोरी में हो गई डॉ सत्या की एंट्री, पाखी ने की एक्ट्रेस की बेइज्जती
डॉ सत्या हो जायेगा सई से प्यार, विराट का दामन छोड़ अपना घर बसाएगी सई
![गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर: विराट और सई की लव स्टोरी में हो गई डॉ सत्या की एंट्री, पाखी ने की एक्ट्रेस की बेइज्जती गुम है किसी के प्यार में स्पॉइलर: विराट और सई की लव स्टोरी में हो गई डॉ सत्या की एंट्री, पाखी ने की एक्ट्रेस की बेइज्जती](https://imagesv2.desimartini.com/images/202303/ghum-hai-harshad-1678782639.jpeg?width=800&quality=50&impolicy=dm-20210112)
गुम है किसी के प्यार में के सेट पर हाल में भीषण आग लगी थी। लेकिन इस हादसे से उबर कर एक्टर्स ने शूटिंग शुरू कर दी है। मौजूदा ट्रैक की बात करें तो सई ने चव्हाण हाउस में एंट्री लेने के बाद हक़ जताना भी शुरू कर दिया है। घरवालों के कहने पर सई ने सभी के लिए नाश्ता बना दिया था। इसी बात से नाराज हो कर पाखी ने सभी के सामने सई की बेइज्जती करते हुए उसे बाहर वाली बता दिया और चेतावनी दी कि वो इस घर की मेहमान है और घर में मेहमान बन कर ही रहे।
पाखी की इस बेइज्जती पर सई भी चुप नहीं रही। उन्होंने पाखी से कहा कि अगर वो चाहती है कि घर के काम में दखल न दे तो वो खुद घरवालों के लिए हर वक़्त मौजूद रहा करे। ये सुनने के बाद पाखी के चेहरे का रंग उतर गया।
अब कहानी में सई के नए प्यार की भी एंट्री होने वाली है। नये एपिसोड में दिखाया जायेगा कि रास्ते में एक औरत अपनी गाड़ी में ही बेहोश हो जाएगी। उसकी मदद के लिए सई सामने आएगी तभी बाइक पर होगी डॉ सत्या की एंट्री। दोनों के बीच पहले नोंकझोक दिखाई जाएगी लेकिन बाद में खुलासा होगा कि ये सत्या मेडिकल इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। आगे सई और सत्या की प्रेम कहानी भी शुरू होने वाली है। वैसे सत्या के किरदार में हर्षद अरोड़ा हैं जिन्हें उनके पुराने किरदारों के लिए पसंद किया गया है।-