हिना खान आई इस बीमारी की चपेट में, हॉस्पिटल से तस्वीरें की शेयर

    हिना खान को इतनी बुरी हालत में देख हैरान हुए फैंस 

    हिना खान आई इस बीमारी की चपेट में, हॉस्पिटल से तस्वीरें की शेयर

    टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस समय मुश्किल वक़्त से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ पर अपडेट दी है। एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर बताया कि वो हाई फीवर से गुजर रही हैं। लेकिन वो वापस लौटेंगी। इन तस्वीरों में हिना हॉस्पिटल में लेटी नज़र आ रही हैं।

    एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा ‘मैंने हाई-ग्रेड बुखार की चार भयानक भयानक रातें देखी हैं। यह गंदगी कम ही नहीं होगी। लगातार 102-103 तापमान। उफ अब कोई शरीर में एनर्जी नहीं बची है। यह बीमार करने वाला है। उन सभी के लिए लाइफ अपडेट जो मेरे लिए चिंतित हैं, मैं वापसी करूंगी। इंशाअल्लाह, कृपया अपना प्यार भेजें।’ हिना खान के इस पोस्ट के बाद टीवी जगत के कई सितारों ने हैरानी जताई है।

    हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को लाइफ से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपने फैंस को जानकारी दी थी कि उनकी फिल्म कंट्री ऑफ़ ब्लाइंड ओस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद सिनेमा और टीवी जगत के सितारों में एक्ट्रेस को बधाई दी थी।

    वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना टीवी से गायब हैं और फिल्मों, OTT प्लेटफार्म पर अपनी पहचान बना रही हैं। इसके अलावा जब भी उन्हें समय मिलता है वो अपनी माँ के साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करती हैं। क्योंकि पिता के निधन के बाद उन्होंने घर, परिवार और अपने परिवार जो संभाला है। ऐसे में उनकी सबसे बड़ी ख़ुशी उनके परिवार से जुड़ी है।

    Tags