क्या संजीदा शेख ने हर्षवर्धन राणे के प्यार में तोड़ दिया अपना हंसता खेलता परिवार? आमिर अली आज भी हैरान हैं

    ये फैसला तब लिया गया जब इनकी जिंदगी में बेटी आयरा का आना हुआ। बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी जब टूटी तो इनके करीबियों को सदमा लग गया हो जैसे। सभी जानना चाहते थे कि इतने गहरे प्यार और बेटी के बीच ऐसी क्या वजह होगी जो पनप गई और दोनों को अलग होना पड़ा।

    क्या संजीदा शेख ने हर्षवर्धन राणे के प्यार में तोड़ दिया अपना हंसता खेलता परिवार? आमिर अली आज भी हैरान हैं

    एक वक्त था जब इंडस्ट्री के टॉप कपल्स में आमिर अली और संजीदा शेख का नाम सबसे उपर आता था। इनके प्यार और जबरदस्त केमिस्ट्री को फैंस ने खूब पसंद किया। लेकिन दोनों के अलग होने की खबर ने जैसे इनके फैंस को बड़ा सदमा दे दिया हो। साल 2020 जनवरी में दोनों के सेपरेशन की सामने आई। दोनों लम्बे समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे। फिर कुछ समय बाद अलग रहने का कारण सामने आया कि एक्टर्स ने अपने घर के साथ रास्ते ही अलग कर लिए हैं। ये फैसला तब लिया गया जब इनकी जिंदगी में बेटी आयरा का आना हुआ। बेटी के आते ही ये जोड़ी टूट गई। इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर जोड़ी जब टूटी तो इनके करीबियों को सदमा लग गया हो जैसे। सभी जानना चाहते थे कि इतने गहरे प्यार और बेटी के बीच ऐसी क्या वजह होगी जो पनप गई और दोनों को अलग होना पड़ा।

    दोनों के सेपरेशन के दौरान एक खबर उड़ी थी।मीडिया रिपोर्ट में कहा जाने लगा कि आमिर और संजीदा के रिश्ते के बीच कोई तीसरा आ गया था। ये तीसरा कोई और नहीं बल्कि एक्टर हर्षवर्धन राणे माने गए, दरअसल, ये उस वक्त की बात है जब संजीदा, हर्षवर्धन के साथ फिल्म ‘तैश’ की शूटिंग में बिजी थीं। बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि शूटिंग के लिए संजीदा को कुछ वक्त के लिए लंदन में रहना पड़ा। इसी दौरान उनके दिल में हर्षवर्धन के लिए प्यार पनपने लगा। दूसरी तरफ इस नए कनेक्शन ने आमिर के साथ उनके रिश्ते को कमज़ोर बना दिया था।

    रिपोर्ट में आगे कहा गया था कि संजीदा जैसे ही लंदन से वापस आई उन्होंने आमिर के घर से अपना सारा सामान पैक किया और अपनी मम्मी के घर आ गई। आमिर उनके तलाक वाले फैसले से अनजान थे। उन्हें लगा कुछ वक्त में संजीदा वापस आ जायेंगी। लेकिन एक्ट्रेस फिर कभी नहीं लौटीं। उन्होंने आमिर के साथ अपना रिश्ता ही खत्म कर लिया। ये एक्टर के लिए बड़ा सदमा था। अब दोनों अलग अलग हैं लेकिन जब बेटी आयरा का पालन पोषण कर रहे हैं।

    दोनों बहुत ही प्राइवेट लोग हैं और अपने अलग होने से तलाक लेने तक की खबर को मीडिया में नहीं आने दिया। लेकिन अब ये रिश्ता पूरी तरह से टूट गया है और दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गये हैं।

    Tags