जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 में आ सकती हैं नज़र, रुबीना दिलैक से ले रही हैं शो में जाने की ट्रेनिंग

    लेकिन क्या आप जानते हैं खतरों के खिलाड़ी के बाद कुछ कंटेस्टेंट का नाम बिग बॉस सीजन 16 के लिए भी सामने आ रहा है। फैज़ल शेख के बारे में तो हम बता ही चुके थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती हैं।

    जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 में आ सकती हैं नज़र, रुबीना दिलैक से ले रही हैं शो में जाने की ट्रेनिंग

    खतरों के खिलाड़ी 12 का ये सीजन कंटेस्टेंट के बीच की कॉल्ड वॉर की वजह से याद किया जायेगा। रुबीना दिलैक और मोहित मलिक की बहस हो या कनिका मान का चीटिंग करना, ये सभी इस सीजन का हिस्सा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं खतरों के खिलाड़ी के बाद कुछ कंटेस्टेंट का नाम बिग बॉस सीजन 16 के लिए भी सामने आ रहा है। फैज़ल शेख के बारे में तो हम बता ही चुके थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि जन्नत जुबैर भी बिग बॉस 16 का हिस्सा बन सकती हैं।

    दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में निशांत भट्ट होस्ट रोहित शेट्टी को बताते हैं कि कैसे शो में कंटेस्टेंट एक ग्रुप का हिस्सा हो गये हैं। और रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर को बिग बॉस में जाने के लिए ट्रेनिंग दे रही हैं। निशांत बताते हैं कि रुबीना, जन्नत को वीकेंड के वॉर पर क्या पहना चाहिए और किस सवाल पर कैसे जवाब देना चाहिए ये सब सिखा रही हैं। मतलब ऐसा कहा जा सकता है कि शायद जन्नत जुबैर भी सलमान खान के शो का हिस्सा बन सकती हैं। देखिये ये वीडियो-

    बता दें, पिछले दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया गया था कि सीजन का ख़िताब मिस्टर फैजू ने अपने नाम कर लिया है। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। खतरों के खिलाड़ी 12 कई मायनों में खास रहने वाला है। इस सीजन में टीवी के सबसे पॉपुलर स्टार्स रुबीना दिलैक, कनिका मान, प्रतीक सहजपाल, राजीव अदातिया, निशांत भट्ट, सृती झा, तुषार कालिया,निशांत भट्ट जैसे सेलेब्स शामिल हुए थे। रोहित शेट्टी ने रुबीना को मजबूत खिलाड़ी बताया था। लेकिन अंत में ख़िताब तो कोई एक ही अपने घर ले जा सकता है। और इस सीजन का ख़िताब फैजू ने अपने नाम किया है। जल्द शो का फिनाले एपिसोड टीवी पर दिखाया जायेगा।

    Tags