ऐश्वर्या शर्मा देने वाली हैं गुड न्यूज, पापा बनेंगे नील भट्ट?
ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट बनेंगे पैरेंट्स? यहां जानें क्या है पूरा माजरा

ऐश्वार्या शर्मा और नील भट्ट टीवी के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं। दोनों को लोग साथ में देखना काफी पसंद करते हैं। हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा तब सुर्खियों में आ गई थीं जब वो डांस दीवाने के सेट पर बेहोश हो गई थीं। तब एक्ट्रेस होली स्पेशल इवेंट की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने ठीक होने के बाद तुरंत फैंस को मैसेज किया था कि सब ठीक है।
ऐश्वर्या ने लिखा था, ''सभी को नमस्कार, सबसे पहले मेरी परफोर्मेंस के दौरान जो कुछ हुआ उसके लिए मुझे मिले सपोर्ट और प्यार के लिए धन्यवाद। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। आपका समर्थन और प्यार मुझे आगे बढ़ाता है।"
ऐश्वर्या और नील के बारे में ये भी खबरें उठने लगी हैं कि दोनों पैरेंट्स बनने वाले हैं। लेकिन अभी तक इस पर दोनों एक्टर्स ने कुछ भी नहीं कहा है। अब बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक ये बात सही होती दिख रही है।
पोर्टल के एक सोर्स ने बताया, ''संभावना है कि ऐश्वर्या नील भट्ट के साथ अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं। ये कपल एक-दूसरे के साथ बेहद खुश है और निश्चित रूप से हर कपल की तरह उनमें भी अपना खुद का परिवार शुरू करने की इच्छा है। और ऐसा लगता है कि यही सही समय है। ये जोड़ी इसे पब्लिकली नहीं कर रही है और ऐलान करने के लिए सही समय का इंतजार कर रही है।''
नील और ऐश्वर्या साथ में बिग बॉस 17 के दौरान भी काफी छाए हुए थे। ऐश्वर्या को काफी डोमिनेटिंग और टॉक्सिक वाइफ के तौर पर देखा जा रहा था लेकिन इससे ऐश्वर्या और नील के रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों बाहर आकर बेहद खुश हैं और अपनी मस्त शादीशुदा जिंदगी जी रहे हैं।