झलक दिखला जा 10 में अली असगर का सफर हुआ खत्म, एक्टर के बच्चों का टूट जाएगा दिल

    अली असगर का झलक दिखला जा 10 से सफर खत्म हो गया है। दो हफ्तों में हालांकि उनके कई यादगार पल रहे हैं। उन्होंने इस बीच बताया था कि कैसे दादी के कैरेक्टर की वजह से उनके बच्चों का मजाक बनाया जाता था।

    झलक दिखला जा 10 में अली असगर का सफर हुआ खत्म, एक्टर के बच्चों का टूट जाएगा दिल

    झलक दिखला जा 10 इस महीन के शुरुआत में ही शुरू हुआ है। शो को लोग सिर्फ दो हफ्तों में ही काफी पसंद करने लगे। शो में 12 कंटेस्टेंट्स हैं लेकिन अब इनमें से एक इस वीकेंड बाहर हो गया है। वो और कोई नहीं बल्कि एक्टर और कॉमेडियन अली असगर हैं। अली शो एलिमिनेशन राउंड में पहुंचे वाले अकेले नहीं थे। उनके साथ जोरावर कालरा ने भी आए थे। जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने बराबर स्कोर दिए थे लेकिन आखिर में पब्लिक वोट के चलते अली असगर को शो से बाहर जाना पड़ा। वो शो से निकलने वाले पहले कंटेस्टेंट बने।

    अली असगर का सफर भले ही छोटा था लेकिन यादगार रहा। उनके बच्चों ने शो में बताया था कि कैसे उनके पापा के दादी वाले रोल की वजह से उनका मजाक बनता था। हालांकि बच्चों को अपने पापा पर प्राउड था और है लेकिन ये सुनकर अली रो पड़े थे। 

    अली ने अपना दर्द शेयर करते हुए शो पर बताया था, ''एक दिन जब हम शनिवार को खाना खा रहे थे तब हमने एक एड देखा जिसमें कहा गया था कि अली और (एक अन्य एक्टर) एक साथ काम कर रहे हैं। अली जहां 'बहू' के किरदार में नजर आएंगे, वहीं दूसरा एक्टर एक पुलिस वाला होगा। मेरे बेटे ने मेरी तरफ देखा और पूछा, 'आपको कुछ और नहीं आता क्या?' मैंने पूछा, 'क्यों? क्या हुआ?' उसने मुझसे कहा, 'स्कूल में सब मुझे चिढ़ाते हैं'। मैंने इसे नजरअंदाज कर दिया। रविवार के एपिसोड में मैंने फिर से एक महिला के रूप में एक्ट किया। वह (मेरा बेटा) बाहर चला गया। तभी मुझे एहसास हुआ कि शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं काम से इंकार करता रहा। नौ महीने तक मैं बिना काम के रहा क्योंकि मुझे यही काम मिल रहा था।''

    खैर बात करें झलक दिखला जा 10 की तो ये शो 5 साल बाद टीवी पर लौटा है। इस बार भी इसे मनीष पॉल जज कर रहे हैं। शो के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो इसमें नीति टेलर, निया शर्मा, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, फैजल शेख, रुबीना दिलैक, धीरज धूपर, पारस कलनावत, सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा और अमृता खानविलकर ने हिस्सा लिया है।

    Tags