झलक दिखला जा 10 हाइलाइट्स: नीति टेलर की परफॉर्मेंस ने जीता दिल, मिस्टर फैजू से इंप्रेस हुए करण जौहर
झलक दिखला जा 10 का 4 सितंबर के दिन दिखाया जाने वाला एपिसोड भी काफी शानदार रहा। यहां जानिए शो की कुछ बेहतरीन हाइलाइट्स।
सलमान खान झलक दिखला जा 10 हाइलाइट्स
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का शनिवार की तरह रविवार के दिन भी दिखाया गया एपिसोड काफी ज्यादा धमाकेदार रहा है। रविवार के दिन टेलीविजन दुनिया के कई सितारे जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दिए हैं। यहीं, वजह है कि डांस रियलिटी शो की चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से हो रही है। पांच साल बाद छोटे पर्दे पर फिर से लौटे इस शो में माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर बतौर जज काम कर रहे हैं। जहां 3 सिंतबर के दिन इस शो की शुरुआत बहेद ही गजब ढंग से हुई। वहीं, शो का दूसरा दिन यानि 4 सितंबर भी काफी खास रहा। इस शो में बतौर कंटेस्टेंट्स 12 हस्तियां शामिल हुई हैं। उनमें शिल्पा शिंदे, रुबीना दिलाइक, धीरज धूपर, पारस कलानावत, अमृता खानविलकर, गुंजन सिन्हा, जोरावर कालरा, गशमीर महाजानी, नीति टेलर, निया शर्मा, अली असगर और मिस्टर फैसू शामिल हैं। आइए ऐसे में हम बात करते हैं झलक दिखला जा 10 की हाइलाइट्स के बारे में यहां।
1. 4 सितंबर के दिन दिखाए गए एपिसोड में फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैजू ने सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और आगे बढ़ने के दृढ़ संकल्प है, जिसने उन्हें आगे बढ़ाया। उन्होंने उस वक्त को याद किया जब उनके पास अपने करियर की शुरुआत में अपने इंटरनेट पैकेज को रिचार्ज करने के लिए भी पैसे नहीं थे। अपने वीडियो अपलोड भी अपलोड नहीं कर पाते थे। लेकिन अब उनकी मेहनत से उनके 28.1 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं। इस पर करण जौहर ने कहा कि वह मिस्टर फैजू की परफॉर्मेंस में 'हीरो क्वालिटी' देख सकते हैं।
2. कोरियोग्राफर आकाश के साथ नीति टेलर की परफॉर्मेंस एपिसोड का मेन अट्रैक्शन बना था। माधुरी ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि वह नीति को एक बहुत अच्छी डांसर मानती हैं और उन्हें झलक दिखला जा 10 के परिवार का एक शानदार हिस्सा बताया।
3. पारस कलनावत ने अपने खूबसूरत चेहरे और फीचर्स से जजों को इम्प्रेस किया। नोरा ने उन्हें बेहद हैंडसम बताया। वहीं, करण और माधुरी ने उन्हें बेहद प्यारी और मासूम सोल बताया।