Jhanak: अर्शी के सामने अनिरुद्ध की धज्जियां उड़ाएगी झनक, ऐसे देगी मुंहतोड़ जवाब
सीरियल झनक में काफी कुछ होता दिखाई देगा। बेचारी झनक अनिरुद्ध की वजह से इतनी परेशानी हो जाएगी कि उस पर अपना गुस्सा निकाल देगी।
सीरियल झनक में अनिरुद्ध की वजह से बेचारी झनक की जिंदगी बर्बाद हो गई है। उसने भले ही झनक को तेजस से बचा लिया है, लेकिन उसके घरवाले औऱ अर्शी उसके पीछे ही पड़ गए हैं। सीरियल के अंदर हाल ही में दिखाया गया था कि झनक की सुहाग की सारी चीजें मिटा दी जाती है। इतने पर भी जब सबका मन नहीं भरता तब उसकी शादी करवाने की बात करते हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी जहां पर तेजस और सृष्टि झनक को बर्बाद करने की प्लानिंग बना रहे होते हैं। तेजस प्लान में साथ देने के लिए सृष्टि के तैयार हो जाएगा।
इसके बाद सीरियल के अंदर दिखाया जाएगा कि झनक की तबीयत ठीक नहीं होगी। वो कमरे में सो रही होगी तो अनिरुद्ध के घरवाले उसे खूब सुनाएंगे। साथ ही घर के सारे नौकरों को निकालकर उसे घर की साफ-सफाई औऱ बाकी चीजों की जिम्मेदारी दे देंगे। वहीं, अर्शी झनक से पूछेगी कि एक रात जब अनिरुद्ध और वो अकेले थे तो उनके बीच क्या हुआ था? झनक कहती है कि इस सवाल का जवाब वो अपने होने वाले पति से पूछे। अर्शी झनक को धमकी देगी कि वो उसके औऱ अनिरुद्ध के बीच बिल्कुल भी नहीं आए।
झनक और अनिरुद्ध को होगी जमकर लड़ाई
वहीं, जब झनक घर की सफाई कर रही होगी तब अनिरुद्ध वहां पर आकर समझाएगा कि उसे ये सब नहीं करना चाहिए। क्योंकि तुम्हारा एड आने वाला है। तुम्हें एक पार्टी अटेंड करनी पड़ेगी, लेकिन झनक मना कर देगी। झनक कहेगी कि मैं शादी करके चली जाऊंगी। सृष्टि मासी मेरे लिए लड़का ढूंढ रही है। अनिरुद्ध कहेगा कि मैं तुम्हारे लिए लड़का देखूंगा। तब झनक कहेगी कि उसे ये हक किसने दिया। दोनों के बीच बहस काफी ज्यादा बढ़ती चली जाएगी।
तभी वहां पर अर्शी आ जाएगी। अर्शी कहेगी कि झनक चिल्ला क्यों रही है। इस पर वो कहेगा कि ये पढ़ी लिखी नहीं है इसीलिए चिल्ला रही थी। झनक अर्शी से कहेगी कि आप अपने होने वाले पति से पूछ लीजिए मैं क्यों चिल्ला रही थी। अनिरुद्ध झूठ बोल देगा। अर्शी कहेगी कि तुम इसके सामने क्यों आते हो। वो झूठ बोलेगा तो झनक कहेगी कि आप कितना डरते हैं ना अर्शी दी से। अच्छी बात है होने वाली पत्नी से डरना।