ऐसे थे दीपेश भान के आखिरी मिनट, अब दोस्त पूरी करेगा एक्टर का अधुरा सपना

    दीपेश के आखिरी मिनटों का हिसाब उनके दोस्त जैन खान ने दिया। दीपेश की ही बिल्डिंग में रहने वाले जैन एक्टर के काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों अक्सर काम, खेल, मौज मस्ती को लेकर खूब बातें करते थे।

    ऐसे थे दीपेश भान के आखिरी मिनट, अब दोस्त पूरी करेगा एक्टर का अधुरा सपना

    टीवी शो ‘भाबी जी घर पर है’ में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान के निधन से उनसे जुड़ा हर इंसान हैरान है। लोगों की नज़र में दीपेश 41 साल के हंसमुख और मस्तमौला इंसान थे। हेल्दी लाइफ जीना, खेलना, जिम में समय बिताना, साथी कलाकार के साथ वीडियो बनाना। इन सब कामों में आगे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि अचानक उन्हें ऐसे दुनिया छोड़नी पड़ेगी। उनके जाने से परिवार में एक साल का बेटा बिना पिता के हो गया गया। तीन साल पहले पत्नी को ब्याह कर लाये थे दीपेश। अब इनका कोई नहीं रहा। लेकिन सब जानना चाहते हैं कि बीते शनिवार की सुबह आखिर हुआ क्या था? उन्हें ब्रेन हैमरेज कैसे हुआ कि उन्हें बचाया नहीं जा सका। दीपेश के आखिरी मिनटों का हिसाब उनके दोस्त जैन खान ने दिया। दीपेश की ही बिल्डिंग में रहने वाले जैन एक्टर के काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों अक्सर काम, खेल, मौज मस्ती को लेकर खूब बातें करते थे।

    जैन ने दीपेश के आखिरी मिनटों के बारे में ईटाइम्स से बात की। उन्होंने पूरा वाक्या बताते हुए कहा-‘सुबह के 7।20 बज रहे थे। हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे। वह दौड़ता हुआ मेरे पास आया और खेलने जाना चाहता था। वह आमतौर पर शनिवार को कभी नहीं खेला क्योंकि उसके पास कॉल का समय था। लेकिन उस दिन उनका लेट शूट था। वह मेरा बहुत सपोर्ट करते थे। हम काम पर चर्चा करते थे। वह गेंदबाजी टीम में थे, मैं बल्लेबाजी में। उन्होंने एक ओवर फेंका और कैप लेने मेरे पास आए। वह आया और मेरे पैरों पर गिर गया और मुझे उसकी सांसें थमने का आभास हुआ। मैं सदमे में था और मैंने उसे इस तरह कभी नहीं देखा था। वह हमेशा बहुत एक्टिव रहे हैं। मैंने उसे कभी अस्वस्थ रहते हुए नहीं देखा। वह सब को हंसाएगा। हम सब सुन्न थे। हमने एक एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन समय लग रहा था। हम इंतजार नहीं करना चाहते थे, इसलिए हमने अपनी कार ली और उसे अस्पताल ले गए। लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। मैं इसका सामना नहीं कर पाऊंगा। मीडिया मुझे फोन कर रही है और मैं उस पल को जी रहा हूं जब मेरे हाथ में एक दोस्त को खोया है, यह एक भयंकर एहसास है।‘

    आगे जैन ने बताया-‘उनका बच्चा मीत छोटा है। हम उसके साथ खेलते थे। वह मुझे चाचू कहते हैं। उन्हें गाना पसंद है और दीपेश चाहते थे कि उनका बेटा सिंगर बने। अब यह सब सपना बनकर रह जाएगा। लेकिन मैं मीत के लिए कुछ करने की कोशिश करूंगा। मैं उसके लिए इसे पूरा करूंगा।‘ जैन ने लोगों से अपील की कि वो दीपेश को लेकर कुछ भी गलत खबर न फैलाएं।

    बीती रात मुंबई में दीपेश के लिए प्रेयर मीट रखी गई थी जिसमें कीकू शारदा, रोहिताश, शुभांगी अत्रे, विदिशा श्रीवास्तव जैसे एक्टर्स उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।

    Tags