सिद्धार्थ शुक्ला की माँ रीता के साथ नज़र आई माहिरा शर्मा, यूजर्स बोले-पब्लिसिटी स्टंट, शहनाज़ होती तो तुम नहीं दिखतीं'

    रीता माँ के साथ माहिरा शर्मा ने जमकर दिए पोज़, भूल गईं सिद्धार्थ शुक्ला को 

    सिद्धार्थ शुक्ला की माँ रीता के साथ नज़र आई माहिरा शर्मा, यूजर्स बोले-पब्लिसिटी स्टंट, शहनाज़ होती तो तुम नहीं दिखतीं'

    बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल की जोड़ी को ऑडियंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। लेकिन इसमें एक जोड़ी ऐसी भी थी जिसकी बातें तो कम हुई लेकिन दोस्ती दोनों के बीच में बहोत गहरी रही। माहिरा शर्मा और सिद्धार्थ शुक्ला को शो की शुरुआत में लड़ते-झगड़ते देखा गया था। लेकिन शो अंत तक दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। इनकी दोस्ती के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कर आपका दिल भी पिघल जाये। माहिरा शर्मा को सिद्धार्थ शुक्ला की माँ रीता माँ के साथ देखा गया है। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सत्संग की एक महिला माहिरा के साथ तस्वीर लेने की कोशिश करती हैं। तभी वहां सफ़ेद सूट सलवार में रीता माँ आती हैं। माहिर गर्मजोशी से उन्हें गले लगाती हैं और दोनों चल देती हैं। देखिये ये आज का सबसे प्यारा वीडियो-

    ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मिले जुले कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ माहिरा को ट्रोल कर रहे हैं तो किसी को आ रही हैं शहनाज़ गिल की याद। एक यूजर ने लिखा -ये माहिरा अपनी फिल्म प्रोमोट करने के लिए पब्लिसिटी स्टंट कर रही है, जिससे सिद्धार्थ शुक्ला का फैन बेस इसे मिल जाये, एक अन्य यूजर ने लिखा-शहनाज़ की कॉपी करने वाली, रीता माँ इससे दूर रहो, एक और यूजर ने लिखा-चालाक माहिरा ने पहले पारस से ब्रेकअप कर ड्रामा किया अब रीता माँ के सामने सिद्धार्थ की दोस्त बन रही है।’ एक और यूजर ने लिखा-यहां शहनाज़ होती तो माहिरा को कोई पूछता भी नहीं।’

    बता दें, माहिरा शर्मा पिछले दिनों पारस छाबड़ा के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर खबरों में बनी हुई थी। ऐसी खबरें थीं कि एक्ट्रेस ने पारस को अपनी लाइफ से निकाल दिया और उनके साथ की सभी फोटोस इंस्टाग्राम से डिलीट कर दी। हालांकि इनके ब्रेकअप के पीछे का कारण सामने नहीं आया।

    Tags