एसमी स्टेन के आगे फीकी पड़ी सिद्धार्थ शुक्ला की चमक, बिग बॉस के इतिहास में बना डाला ये रिकॉर्ड

    एमसी स्टेन ने सिर्फ बिग बॉस 16 ही नहीं जीता है बल्कि ये इतिहास भी रचा है

    एसमी स्टेन के आगे फीकी पड़ी सिद्धार्थ शुक्ला की चमक,  बिग बॉस के इतिहास में बना डाला ये रिकॉर्ड

    एमसी स्टेन ने मोर्चा मारते हुए बिग बॉस 16 अपने नाम कर लिया है। उन्हें शो जीतने के बाद करीब 32 लाख की राशि, चमचमाती ट्रॉफी और कार मिली है। हालांकि शो जीतने से पहले तक सोशल मीडिया पर काफी लोग प्रियंका और अंकित के जीतने का अनुमान लगा रहे थे। हालांकि एमसी स्टेन ने ना सिर्फ बिग बॉस का ये सीजन जीता है बल्कि एक इतिहास भी रच दिया है।

    बताया जा रहा है कि अब तक के सीजन में जितने भी कंटेस्टेंट्स ने बिग बॉस जीता है, उनमें सबसे ज्यादा वोट्स एमसी स्टेन को मिले हैं। एमसी स्टेन शुरू में काफी कम बोला करते थे लेकिन धीरे धीरे उन्होंने बाद में अपना अवतार दिखाना शुरू किया। बीच में तो वो घर तक जाने की मांग करने लगे। शो के आखिरी पड़ाव में वो बोले कि उन्हें दो हफ्ते पहले ही गेम समझ में आया। और अब जब शो समझ आया तब गेम खत्म होने जा रहा है।

    एमसी स्टेन अब शो जीतने के बाद बेहद खुश हैं। उनकी जीत पर शिव ठाकरे भी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा है कि चलो मंडली में से कोई तो जीता। मंडली के तो सारे ही सदस्य काफी खुश हैं। शिव ठाकरे शो में दूसरे नंबर पर रहे और प्रियंका चहर चौधरी तीसरे नंबर पर।

    हालांकि स्टेन के शो जीतने से सोशल मीडिया पर एक धड़ा उनका विरोध भी कर रहा है और उन्हें यकीन नहीं आ रहा कि एमसी बिग बॉस जीत गए हैं। यहां तक कहा जा रहा है कि सलमान खान भी एमसी स्टेन के विनर बनने से खुश नहीं हैं। 

    बिग बॉस में अब तक सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 13वें सीजन को मिली थी। उस सीजन ने टीआरपी के मामले में काफी झंडे गाड़े थे। बिग बॉस 13 सिद्धार्थ शुक्ला ने जीता था लेकिन उन्हें भी उतने वोट्स नहीं मिले थे जिनते एमसी स्टेन को मिले हैं। कोई खुश हो ना हो लेकिन एमसी के फैन की खुशी तो सातवें आसमान पर है।

    Tags