MC स्टैन बने बिग बॉस 16 के विनर, अपने ही दोस्त शिव ठाकरे को गेम में हरा कर जीती ट्रॉफी

    MC स्टैन ने शिव ठाकरे को फिनाले में हराया, अपने नाम की ट्रॉफी 

    MC Stan

    बिग बॉस 16 के विनर का इंतजार पिछले चार महीनों से हो रहा था। आज हुए फिनाले एपिसोड में सलमान खान ने MC स्टैन को विनर घोषित किया है। MC स्टैन के लिए ये सफ़र बिलकुल आसान नहीं रहा। उन्हें प्रियंका चाहर चौधरी शिव ठाकरे जैसे कंटेस्टेंट से कांटे की टक्कर मिली है। लेकिन सबके बावजूद MC स्टैन शो की ऑडियंस को खुश करने में कामयाब हुए और उन्हें 31 लाख की प्राइस मनी के साथ एक चमचमाती कार मिली है। इसके साथ ही MC स्टैन को बाहर से भी काम ऑफर किया गया है। अब ये काम कोई फिल्म है या कोई बड़ा प्रोजेक्ट इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन ये पक्का है MC स्टैन आने वाले दिनों में किसी बड़े प्रोजेक्ट में नज़र आ सकते हैं।

    चार महीने पहले शुरू हुआ बिग बॉस 16 का सफ़र शानदार रहा। ये सीजन बिग बॉस के अभी तक के सभी सीजन में TRP के मामले में सबसे उपर रहा। अर्चना गौतम ने घरवालों के साथ पूरे देश को एंटरटेन किया। प्रियंका चाहर चौधरी की प्लानिंग, MC स्टैन का रियल अंदाज़, अब्दु रोजिक की क्यूटनेस ऑडियंस को खूब पसंद आई। साथ ही निमृत कौर अहलुवालिया की तरफ से निभाई गई दोस्ती। सुंबुल के डांस, शालीन भनोट और टीना दत्ता के प्यार और फिर ब्रेकअप ने ऑडियंस को खूब मसाला दिया। आखिरकार ये सीजन एक अच्छे अंत के साथ एंड हो गया है। MC स्टैन इस सीजन के विनर बने। हालांकि, वोटिंग के आधार पर प्रियंका गेम में आगे चल रही थी। अंत में ऑफ लाइन ऑडियंस ने MC स्टैन को वोट्स दे कर गेम पलट दिया। प्रियंका पहले एविक्ट हुई, पहले रनरअप रहे शिव और विजेता बने MC स्टैन।

    इस शो के बाद उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स में देखा जा सकता है। साथ ही नए सीजन का। उम्मीद है आने वाला सीजन इससे भी ज्यादा धमाकेदाक्र होगा। और इस सीजन के खत्म होने के बाद इन कंटेस्टेंट के रीयूनियन का। आपके हिसाब से कौनसे कंटेस्टेंट आपस में कभी नहीं मिलने वाले हैं? कमेंट्स करके बताइए।

    Tags