मोनालिसा बिग बॉस 16 में चाहती वाइल्ड कार्ड एंट्री, क्योंकि पिछली बार...
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस 10 का हिस्सा रह चुकी हैं और अब वो एक बार फिर बिग बॉस 16 में वाइल्ड कार्ड एंट्री चाहती हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया।
बिग बॉस 16 पूरी तरह धमाल मचा रहा है। कंटेस्टेंट्स जमकर बवाल मचा रहे हैं। वहीं इस दौरान बिग बॉस में सिर्फ दो लोगों की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है। एक हैं विकास मनकतला और दूसरी श्रीजीता डे जो सबसे पहले घर से बाहर हुई थीं। फिलहाल घर में और भी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती हैं। अब इनमें कौन आएगा इसका तो पता नहीं लेकिन हम आपको बता दें कि एक्ट्रेस मोनालिसा बिग बॉस में वाल्ड कार्ड एंट्री जरूर चाहती हैं। क्योंकि पिछली बार जब वो शो में आई थीं तो अपना पूरा गेम नहीं दिखा पाई थीं। उन्होंने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि उस वक्त वो इंडस्ट्री में नई थीं।
मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है। वो भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं और एक्ट्रेस बिग बॉस 10 में पहले नजर आ चुकी हैं। उन्हें स्टार पल्स के शो नजर में भी देखा गया था। अब मोनालिसा एक बार फिर से बिग बॉस में कदम रखना चाहती हैं। टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ''मैं वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर बिग बॉस के घर में जाना पसंद करूंगी। पिछली बार जब मैं गई थी, तब मैं उतना अच्छा नहीं खेल सका थी क्योंकि मैं इंडस्ट्री में नई थी। लेकिन अब अगर मैं बीबी हाउस में जाती हूं, तो मैं किल कर दूंगी क्योंकि मैं गेम खेलूंगी और शो जीतने का लक्ष्य रखूंगी।''
मोनालिसा से पूछा गया कि बिग बॉस 16 में उनका फेवरेट कौन है तो इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि उनके लिए ये कहना मुश्किल है क्योंकि वो अगर किसी एक को अभी पसंद कर रही हैं तो वो आगे चलकर बदल जाएगा। इसी तरह जब उनसे टीना और शालीन की जोड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शालीन उन्हें पहले अच्छे लगे ते लेकिन बाद में वो बदल गए। कभी वो अच्छा गेम खेलते हैं तो कभी बेकार।
फिलहाल बिग बॉस के घर में और भी बवाल होने वाला है। अर्चना गौतम टीना दत्ता को थप्पड़ मारने तक की बात करी हैं। हालांकि पहले वो फिजिकल होने की वजह से एक बार बाहर जा चुकी हैं। वहीं सुंबुल तौकीर भी टीना दत्ता की नाक में दम करती नजर आएंगी।