मौनी रॉय के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंधेगी टीवी की नागिन सुरभि ज्योति, बॉयफ्रेंड के नाम से भी हटा पर्दा
खबर आ रही है कि टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति किसी को अपना दिल दे बैठी हैं। सालों से टीवी की इस नागिन ने फैंस से ये बात छिपाकर रखी थी।
टीवी अदाकारा सुरभि ज्योति बीते काफी समय से टीवी से गायब चल रही हैं। हालांकि सुरभि ज्योति को अक्सर सोशल मीडिया पर हंगामा मचाते हुए देखा जाता है। सुरभि ज्योति अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करनी पसंद नहीं करती हैं। इसी बीच सुरभि ज्योति को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुरभि ज्योति प्यार के चक्कर में पड़ गई हैं। सुरभि ज्योति टीवी के एक जानेमाने सितारे को डेट कर रही हैं। यहां हम बात कर रहे हैं टीवी स्टार सुमित सूरी के साथ रिलेशनशिप में हैं।
सुमित सूरी द टेस्ट केस जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं। इसके अलावा सुमित सूरी व्हाट द फिश, वार्निंग और बबलू हैप्पी है जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा सुमित सूरी खतरों के खिलाड़ी 13 में भी काम कर चुके हैं। अब सुरभि ज्योति और सुमित सूरी के अफेयर की खबर आम हो रही है। टेलीचक्कर की मानें तो सुरभि ज्योति और सुमित सूरी जल्द ही अपने रिश्ते को एक नया मुकाम देने के बारे में सोच रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो सुरभि ज्योति और सुमित सूरी जल्द ही फैंस के सामने भी अपने रिश्ते के बारे में ऐलान करने वाले हैं। सुरभि ज्योति और सुमित सूरी का नाम साथ में जुड़ते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है। फैंस को लग रहा है कि सुरभि ज्योति और सुमित सूरी जल्द ही शादी करने वाले हैं। फैंस ने तो सुरभि ज्योति और सुमित सूरी को अभी से बधाई देनी शुरू कर दी है।
माना जा रहा है कि सुरभि ज्योति और सुमित सूरी बीते 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। सुरभि ज्योति और सुमित सूरी ने इतने सालों तक अपने रिश्ते को छिपाए रखा था। आपको जानकर हैरानी सुरभि ज्योति और सुमित सूरी हांजी नाम की एक म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं।