नागिन 6 के बयान को तोड़मरोड़कर पेश करने वालों पर भड़के प्रतीक सेहजपाल, एकता कपूर को लेकर कही ये बात

    हाल ही में प्रतीक सेहजपाल ने नागिन 6 को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान पर बवाल मचने के बाद फिर से प्रतीक सेहजपाल ने चुप्पी तोड़ दी है।  

    नागिन 6 के बयान को तोड़मरोड़कर पेश करने वालों पर भड़के प्रतीक सेहजपाल, एकता कपूर को लेकर कही ये बात

    बिग बॉस में धमाल मचाने के बाद प्रतीक सेहजपाल टीवी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस खत्म होने के बाद प्रतीक सेहजपाल ने एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो नागिन 6 में एंट्री की थी। हालांकि प्रतीक सेहजपाल इस शो में लंबे समय तक नहीं नजर आए। हाल ही में प्रतीक सेहजपाल ने नागिन 6 में काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के सामने आने के बाद से ही दावा किया जाने लगा था कि प्रतीक सेहजपाल को नागिन 6 में ज्यादा एक्सप्लोर करने का मौका नहीं मिला। इसी बीच प्रतीक सेहजपाल ने इस बयान को लेकर एक बार फिर से चुप्पी तोड़ दी है। प्रतीक सेहजपाल ने दावा किया है कि उनके बयान को तोड़मरोड़कर पेश किया जा रहा है। 

    इस बारे में बात करते हुए प्रतीक सेहजपाल ने कहा, मैं देख रहा हूं कि कुछ सोशल मीडिया पोर्टल मेरे बारे में गलत बयान लिख रहे हैं। वो लोग कह रहे हैं कि मुझे नागिन 6 में ज्यादा स्पेस नहीं मिला। ये बात सच नहीं है। मैं अपने स्क्रीन स्पेस से बहुत खुश हूं। मैं खुश हूं कि मुझे नागिन 6 जैसे शो में काम करने का मौका मिला। मैंने कभी भी शो के बारे में कोई गलत बात नहीं बोली है. मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मैं तो शुक्रगुजार हूं कि नागिन 6 के मेकर्स ने मुझे मेन लीड के तौर पर चुना। 

    आगे प्रतीक सेहजपाल ने कहा, नागिन 6 अपने आप में एक बड़ा नाम है। नागिन हमेशा मेरे लिए स्पेशल रहेगा। नागिन 6 देने के लिए मैं हमेशा एकता कपूर का शुक्रगुजार रहूंगा। बता दें कि प्रतीक सेहजपाल इस समय काम में काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में प्रतीक सेहजपाल आखिरी सच में नजर आए हैं जिसमें वो तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखे थे। लोगों को आखिरी सच में प्रतीक सेहजपाल का काम काफी पसंद आ रहा है।

    Tags