नागिन 6: नागिनों को बचाने आई रहस्यमय नागिन, यूजर बोले -'सुंबुल की हो गई एंट्री'
नागिन बन कर लौटी सुंबुल तौकीर खान? तेजस्वी से लेंगी पंगे
एकता कपूर की नागिन सीरीज को ऑडियंस ने बेहद पसंद किया है। छठे सीजन में तेजस्वी प्रकाश के डबल रोल और जबरदस्त एक्टिंग ने भी शो को उंचाइयों पर पहुंचाया था। अब ये सीजन ऑफ एयर होने जा रहा है। और नए सीजन यानी नागिन 7 का एलान किया जायेगा। नागिन 6 के ऑफ एयर होने से पहले शो पर पिछले सभी नागिनों अदा खान, अनीता हसनंदानी को तेजस्वी प्रकाश और महक चहल की मदद के लिए एक साथ लाया गया था। इस खास एपिसोड की शूटिंग पिछले दिनों की गई थी जिसका प्रोमो अब सामने आ गया है। खास बाते ये है कि इस प्रोमो में एक नई नागिन की भी झलक दिखी है जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें सुंबुल तौकीर खान बता रहे हैं।
दरअसल, बिग बॉस 16 में आई एकता कपूर ने ये एलान किया था कि उन्हें नागिन 7 के लिए एक कंटेस्टेंट बेहद पसंद आई हैं। अब माना जा रहा है कि नागिन 7 के लिए एकता ने सुंबुल को चुना है। सुंबुल के शो से एविक्ट होने के तुरंत बाद ये प्रोमो सामने आया है जिसे महा शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। साथ ही इस नई नागिन के साथ ही नागिन 7 का भी एलान होने की उम्मीद है। अगर नागिन 7 में सुंबल फाइनल हुई है तो एक्ट्रेस को नागिन की तरफ फन फैलाने और डसते हुए देखने का इंतजार हो रहा है। नागिन 7 का जल्दी एलान किया जायेगा।
बता दें, बिग बॉस 16 में नज़र आई सुंबुल का गेम कुछ खास नहीं रहा। लेकिन सीरियल इमली से मिली पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें फैन बेस काफी स्ट्रोंग मिला जिसकी वजह से वो अंत टॉप 7 तक घर में टिकी रही। हाल में सुंबुल शो से बाहर हो गई हैं अब उन्हें नये प्रोजेक्ट में देखने का इंतजार हो रहा है।