एल्विश यादव को बिना पुख्ता सुबूत के जांच में घसीटे जाने से नाराज हुए अफसर, कहानी में आया नया ट्विस्ट

    सोर्स के मुताबिक, एल्विश यादव से रेव पार्टियों, सांपों की तस्करी से संबंधित आरोपों के बारे में 3 घंटे तक पूछताछ की गई लेकिन एल्विश ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। 

    Elvish Yadav

    Elvish Yadav

    मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। उनसे सांप के जहर के मामले में नोएडा पुलिस ने पूछताछ की है। एल्विश यादव 7 नवंबर की देर रात गुपचुप तरीके से सेक्टर-20 पुलिस थाने पहुंचे जहां उनसे डीसीपी और एसीपी लेवल के अधिकारियों ने लगभग 3 घंटे पूछताछ की। इसके बाद वह देर रात करीब 2 बजे मीडिया से बचते हुए पुलिस थाने निकल गए। सूत्रों के मुताबिक, यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव को सांप के जहर मामले में बिना उचित जांच के केवल तीसरे पक्ष के स्टिंग ऑपरेशन के आधार पर घसीटने से नोएडा पुलिस के सीनियर ऑफिसर नाराज हो गए हैं।

    एक न्यूज़ चैनल ने सोर्स का हवाला देते हुए बताया था कि नोएडा के सेक्टर 49 के स्टेशन हाउस ऑफिसर का तबादला कर दिया गया क्योंकि पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) बिना जांच के दर्ज की गई थी। पुलिस सोर्स ने कहा कि यादव से मंगलवार को रेव पार्टियों, सांपों की तस्करी और तस्करों से संबंधित एफआईआर में दर्ज आरोपों के संबंध में पूछताछ की गई। सोर्स के मुताबिक, उन्होंने एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। सोर्स ने आगे कहा, ' उन्होंने गिरफ्तार आरोपी राहुल सिंह के साथ उनके संबंध पर कोई क्लियर जवाब नहीं दिया गया।'

    हाल ही में एक कथित रेव पार्टी में सांप और जहर पाए जाने के मामले में यादव का नाम सामने आने के बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इसके बाद में पॉलिटिशियन और एनिमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने यूट्यूबर पर उत्तर प्रदेश के नोएडा में रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करने का आरोप लगाया था। यादव को हाल ही में मामले के सिलसिले में राजस्थान के कोटा में एक चेकपोस्ट पर रोका गया लेकिन बाद में रिहा कर दिया गया था। नोएडा पुलिस पहले ही गिरफ्तार किए गए 5 आरोपियों की पुलिस हिरासत के लिए अनुरोध कर चुकी है और जल्द ही उनकी पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने की उम्मीद है। सोर्स ने कहा, 'यादव से फिर राहुल सिंह के सामने पूछताछ की जाएगी।' एक रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा था कि फेमस यूट्यूबर के खिलाफ मामला कमजोर था और एसएचओ ने शायद यादव को आरोपी बनाने में जल्दबाजी की थी। 

    Tags