इस गंभीर बीमारी की वजह से हुई रानी मुखर्जी की सास और आदित्य चोपड़ा की माँ पामेला चोपड़ा की डेथ, जानिए यहां

    पामेला चोपड़ा इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गई थीं, सांस लेना भी हो गया था मुश्किल 

    इस गंभीर बीमारी की वजह से हुई रानी मुखर्जी की सास और आदित्य चोपड़ा की माँ पामेला चोपड़ा की डेथ, जानिए यहां

    फिल्ममेकर यश चोपड़ा के बाद अब उनकी पत्नी पामेला चोपड़ा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली पामेला डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा की और एक्टर उदय चोपड़ा की माँ थी। आज सवेरे उनका निधन हो गया। लेकिन बहुत कम लोग जानते है कि उनका निधन किस बीमारी के चलते हुआ है। ऐसी खबरें हैं कि पामेला चोपड़ा निमोनिया का इलाज करवा रही थी और फिर उनका निधन हो गया है। लेकिन रिपोर्ट की बने तो उन्हें ARDS यानी एक्यूट Respiratory Distress Syndrome से उनका निधन हुआ है। पामेला ARDS की चपेट में थी जिससे उनकी हालत बिगड़ती चली गई और उनका निधन हो गया।

    ARDS को आम भाषा में एक्यूट लंग इंजरी या शॉक लंग के नाम से जाना जाता है। इसमें फेफड़ों में फ्लूड भर जाता है और ब्लड में कार्बन-डाई-ऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। मरीज को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है और ऑक्‍सीजन की कमी से मल्‍टी ऑर्गन फेल होने का रिस्‍क रहता है। हालत बिगड़ने पर मरीज को वेंटिलेटर की मदद लगती है। कई केसेज में ये मामला इतना बढ़ जाता है कि जान तक गवानी पड़ जाती है। पामेला चोपड़ा के साथ भी यही हुआ।

    ARDS किसी इन्फेक्शन या सेप्सिस होना होता है। इसके अलावा निमोनिया, ब्लड ट्रांसफ्यूजन, किसी ड्रग की टॉक्सिसिटी या ओवरडोज, एक्यूट पैनक्रियाटाइटिस, चोटिल होना जैसे शामिल है। इसके लक्षण की बात करे तो निमोनिया के बाद जैसी स्थिति होती है वही लक्षण इसमें भी नज़र आते हैं। मरीज को सांस लेने में दिक्कत आती है, बुखार, खांसी, शरीर में दर्द, हार्ट बीत तेज होना जैसी होती है।

    Tags