Bigg Boss 17: कोरियन सिंगर ऑरा ने शेयर किया रानी मुखर्जी से मुलाकात का किस्सा

    साउथ कोरियन सिंगर ऑरा बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने शो में बने रहने के लिए अपनी स्ट्रेटेजी के बारे में खुलकर बात की।

    K-pop singer Aoora

    K-pop singer Aoora

    बिग बॉस के लिए इंटरनेशनल स्टार्स को शो में इनवाइट करना कोई नई बात नहीं है। बीते सालों में शो में सनी लियोनी, पामेला एंडरसन, नताशा स्टैंकोविक और अब्दु रोज़िक जैसे स्टार्स शामिल हो चुके हैं। इस साल बिग बॉस 17 ने के-पॉप सिंगर ऑरा के लिए घर के दरवाजे खोल दिए हैं। साउथ कोरियन स्टार ने वीकेंड में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर शो में धमाकेदार एंट्री ली। उन्होंने न सिर्फ अपना जलवा दिखाया बल्कि सलमान से कोरियन भाषा में कुछ शब्द भी बोलवाए। हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि घर में रहने के लिए उनके पास एक धांसू स्ट्रेटेजी है। अभी मजे करें। 

    ऑरा ने कहा, 'बिग बॉस ने मुझे शो के लिए इनवाइट किया और मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड था। इसलिए मैंने सोचा कि मैं जरूर जाऊंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं बहुत सारे कोरियाई ब्यूटी कॉस्मेटिक अपने साथ लेकर आया हूं, खाना बनाना भी सीख रहा हूं। मैं बहुत सारे मास्क लाया हूं, मैं उनका इस्तेमाल करना चाहता हूं, घर में उनके लिए लड़ना चाहता हूं और भी बहुत कुछ करना चाहता हूं। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि क्या झगड़े होने वाले हैं? अगर मुझे लड़ाई समझ में नहीं आई तो मैं कोरियाई भाषा में लड़ना शुरू कर दूंगा।'

    उन्होंने कहा कि सलमान को इम्प्रेस करने के लिए उन्होंने कई डांस स्टाइल भी सीखें हैं। मैं जबरदस्त डांस करने के लिए तैयार हूं। मैंने 'लेके प्रभु का नाम' और 'जीने के हैं चार दिन' पर डांस करना सीखा है और उम्मीद है कि उनके साथ डांस करूंगा। ऑरा अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा और कई अन्य कंटेस्टेंट्स के साथ घर साझा करते नजर आएंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें घर के अंदर कम्पटीशन के बारे में पता था, तो ऑरा ने कहा, 'मैं इस साल अन्य कंटेस्टेंट्स के बारे में नहीं जानता, लेकिन मैं उनसे मिलने के लिए उत्सुक हूं। मैं बिग बॉस के घर के अंदर जाने और उन्हें जानने का इंतजार नहीं कर सकता।'

    हालांकि, वह बिग बॉस 17 के किसी भी कंटेस्टेंट को नहीं जानते होंगे लेकिन उन्होंने एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल के साथ एक म्यूजिक वीडियो पर काम किया है। ऑरा ने कहा कि उन्होंने उनसे कोई एडवाइस नहीं ली है। मैं प्रतीक को जानता हूं लेकिन मुझे उससे एडवाइस लेने का मौका नहीं मिला।उन्होंने कहा, 'मैं बस अपने अंदाज में बिग बॉस में जा रहा हूं। मैं दूसरों के अनुभवों से प्रभावित नहीं होना चाहता। जब मैं घर में होता हूं, तो मुझे आनंद लेने, कुछ हिंदी सीखने और यहां तक ​​कि उन्हें कुछ कोरियाई सिखाने की उम्मीद है।'

    हालांकि, बिग बॉस में एंटर करना ऑरा के लिए इस साल में सबसे ज्यादा गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि वह अक्टूबर में दुर्गा पूजा पंडाल में जाने के अनुभव को भी साझा करना चाहेंगे। सिंगर मुंबई के जुहू में पंडाल में गए और वहां उन्होंने रानी मुखर्जी से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा, 'यह एक खूबसूरत अनुभव था और इस साल मेरे सबसे अच्छे अनुभवों में से एक था। मैं इसे देखने के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे न केवल पूजा करने का मौका मिला बल्कि धुनुची डांस करने का भी आनंद मिला। लोगों ने मुझे कला सिखाना बहुत अच्छा समझा और मैं लगभग डेढ़ घंटे तक नाचता रहा। मुझे यह अनुभव बहुत पसंद आया।'रानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने उनके साथ काम के बारे में चर्चा नहीं की लेकिन वह बहुत अच्छी हैं, दयालु हैं और उन्होंने पंडाल में मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया।'

    साउथ कोरिया उनका पहला घर है। लेकिन ऑरा ने कहा कि भारत उनका दूसरा घर बन गया है। मुझे लगता है कि मैं मुंबई में कंफर्टेबल हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं लगभग 95 प्रतिशत मुंबई में बस गया हूं। भाषा संबंधी बाधा के कारण मैं 5 प्रतिशत को रोक कर रखता हूं लेकिन मुझे उम्मीद है कि वह भी जल्द ही खत्म हो जाएगा। लेकिन मुझे लगता है कि मैं मुंबई को अपना दूसरा घर कह सकता हूं और अगले साल यह मेरा पहला घर हो सकता है।'

    Tags