Saubhagyavati Bhava 2: राघव का गुरुर तोड़ने लौटेगा विराज, पहली बार होगा टीवी के 2 खूंखार विलेन्स का आमना सामना

    सीरियल सौभाग्यवती भवः 2 के आने वाले एपिसोड में विराज का सामना राघव से होने वाला है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि सिया की मुश्किलें जल्द ही बढ़ने वाली हैं। 

    Saubhagyavati Bhava 2: राघव का गुरुर तोड़ने लौटेगा विराज, पहली बार होगा टीवी के 2 खूंखार विलेन्स का आमना सामना

    सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' ने कुछ समय पहले ही टीवी पर दस्तक दी है। आते ही सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' ने फैंस का दिल जीतना शुरू कर दिया है। मेकर्स एक बार फिर से सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' विराज की कहानी को दोहराने की कोशिश कर रहे हैं। सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' का मेन लीड यानी राघव विराज की तरह ही सिया की जान का दुश्मन बन चुका है। शादी के बाद राघव ने सिया का जीना हराम कर दिया है। वहीं कुछ समय पहले ही विराज ने भी सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' की कहानी में एंट्री की है। 

    विराज अब एक गुड़िया से बात करता नजर आता है। विराज को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं राघव उसकी जगह न ले ले। विराट अपने खौफ को बरकरार रखना चाहता है। ऐसे में विराट अब राघव का सामना करने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस बात का सबूत तो सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' का लेटेस्ट प्रोमो है। सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' के प्रोमो में राघव पति होने के नाते सिया को टॉर्चर करता नजर आ रहा है। 

    राघव की वजह से जल्द ही सिया की जान खतरे में पड़ जाएगी। विराज इस मौके का पूरा फायदा उठाने वाला है। सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' की कहानी में जल्द ही विराज राघव के सामने पहुंच जाएगा। विराज दिखावा करेगा कि वो सिया का भला चाहता है। एक बार फिर से सिया विराज के झांसे में आ जाएगी। ऐसा करते ही सिया रागव के साथ साथ विराट के भी जाल में फंस जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिया किस तरह से विराज और राघव का सामना करेगी। 

    सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' में अब राघव को टक्कर देने के लिए विराज ने कमर कस ली है। ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि सीरियल 'सौभाग्यवती भवः 2' की कहानी में जल्द ही जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अब ये तो हर कोई जानता है कि विराट अपना काम करने के लिए किस हद तक जा सकता है। 

    Tags