तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए प्रोमो को देखकर भड़के लोग, बोले- ओवर एक्टिंग ही दिख रही है बस

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल की मुसीबत फिर से बढ़ने वाली है। शो के अंदर बबीता जी से एक वादा करना जेठालाल को भारी पड़ेगा। 

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नए प्रोमो को देखकर भड़के लोग, बोले- ओवर एक्टिंग ही दिख रही है बस

    टीवी की दुनिया के सबसे फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लोगों का एंटरटेनमेंट करने का काम बखूबी कर रहा है। इस शो के अंदर लोगों को गोकुलधाम सोसाइटी से जुड़े किरदारों को देखना काफी ज्यादा पसंद है। शो के अंदर जेठालाल का रोल लोगों को पसंद आता है। अब शो के अंदर जेठालाल अपना सिर मुंडवाने वाले हैं। ये सब तक होगा जब जेठालाल एक टीवी की डिलीवरी जेठालाल बबीता जी को नहीं कर पाएगा। इससे जुड़ा प्रोमो खुद सब टीवी की तरफ से इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। 

    दरअसल सब टीवी ने जो प्रोमो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ा शेयर किया है। उसकी शुरुआत में जेठालाल अपनी दुकान में काम करने वाले कर्मचारी बागा से कहते हैं कि जो वो एक टीवी को बिल्कुल भी नहीं बेचे और उसे दुकान पर ही रखें। लेकिन जब जेठालाल दुकान पर आता है और बागा उसे बताता है कि उसने उस टीवी को बेच दिया है तो जेठालाला शॉक हो जाता है। उसे बबीता जी से किया गया वादा याद आता है कि यदि वो टीवी उन्हें डिलीवर नहीं करवाया पाया तो वो अपना सिर गंजा करा लेगा। ऐसे में अब देखना ये होगा कि इस बड़ी मुसीबत से आखिर जेठालाल कैसे और किस तरह से निकलता है। आप भी यहां देखिए सब टीवी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़ा प्रोमो यहां। 

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा से जुड़े इस प्रोमो पर फैंस कई तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस शो के अंदर अब कुछ नया नहीं है बस ऑवरएक्टिंग और ऑवरएक्टिंग है। वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक ही कहानी आखिरी कितनी बार दिखाओगे। तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा- एंड सबको पता है भाई कम से कम जीपीएल कर लो 50 एपिसोड ऐसे ही निकल जाएंगे। बोर तो नहीं होंगे। 

    Tags