शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी की खबर सुनकर हुए हैरान, कहा-मैं कुछ...
एक्स वाइफ दलजीत की शादी की खबर सुन ऐसा था शालीन का रिएक्शन
शालीन भनोट बिग बॉस 16 का ख़िताब अपने नाम तो नहीं कर पाए लेकिन उनका अनोखा अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया। बिग बॉस फिनाले में शालीन टॉप 5 में बाहर होने वाले पहले सदस्य थे। अब शो से बाहर आने के बाद उन्हें एक्स वाइफ दलजीत कौर की शादी की खबर पता चली है। दरअसल, इस महीने की शुरुआत में खबर सामने आई थी कि दलजीत, शालीन भनोट से अलग होने के इतने सालों बाद अपना घर फिर से बसा रही हैं। एक्ट्रेस यूके बेस्ड निखिल पटेल संग शादी कर हमेशा के लिए भारत छोड़ लंदन में बसने वाली हैं। उनके साथ 9 साल का बेटा जेडन भी जाने वाला है। ये खबर जब शालीन को पता चली तो उनका रिएक्शन थोड़ा अलग था।
शालीन भनोट से जब पूछा गया कि उनकी एक्स वाइफ दलजीत शादी करने वाली हैं। इस पर एक्टर ने कहा- “मैं कुछ नहीं जानता। इसलिए, मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। मैं अभी बाहर निकला हूं। यह मेरे लिए एक खबर के अलावा एक वाक्य है जो सलमान खान सर ने वीकेंड के एक एपिसोड में कहा था। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि भगवान उन्हें आशीर्वाद दे रहा हूं।’
बता दें,शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ हमेशा के लिए यूके चली जायेंगी और अपनी गृहस्थी संभालेंगी। वहीं निखिल भी पहले से शादीशुदा हैं और उनकी दो प्यारी बेटियां हैं। बिजनेसमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों बेटियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों की पहली पत्नी भी नज़र आ रही हैं। निखिल और दलजीत के सोशल मीडिया अकाउंट को देख कर तो यही लग रहा है कि दोनों पिछले एक साल से रिश्ते में हैं और अब शादी करने जा रहे हैं। ये शादी यूके में होगी या भारत में इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
बता दें, टीवी सीरियल कुलवधू की शूटिंग के दौरान दलजीत और शालीन भनोट एक दूसरे के प्यार में पड़ गये थे। रिश्ते को नाम देते हुए दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली और 2014 में एक्ट्रेस ने एक प्यारे से बेटे जेडन को जन्म दिया। हालांकि बेटे के जन्म के बाद से ही इनके बीच तनाव बढ़ गया। एक्ट्रेस ने शालीन पर मारपीट और गाली गलौच करने का आरोप लगाया। दलजीत अपने अलगाव के दौरान गोदी में बेटे जेडन को लेकर कोर्ट के चक्कर काटती देखी गईं थीं। दोनों अधिकारिक रूप से साल 2015 में अलग हो गये। अब दलजीत को लंबे इंतजार के बाद उनका जीवनसाथी मिल गया है। वो फिर से शादी करने जा रही हैं। वहीं शालीन भनोट बिग बॉस 16 से बाहर आ चुके हैं।