शालीन भनोट का पुराना रोडीज वीडियो हुआ वायरल, लोग बोले- एक्टर तो अच्छा है पूरा बीबी 16...
शालीन भनोट की ये पुरानी वीडियो देखकर कहा जा रहा है कि वो बिग बॉस 16 में अभी भी ऑडिशन ही दे रहे हैं...
बिग बॉस 16 में टीवी एक्टर शालीन भनोट अभी तक टिके हुए हैं और आगे जाने के लिए भी जमकर कोशिश कर रहे हैं। हालांकि वो इस हफ्ते नॉमिनेट हुए थे लेकिन वो सेफ हो गए हैं क्योंकि खबरों के मुताबिक टीना दत्ता शो से बाहर होने वाली हैं। अभी तक के सफर की बात की जाए तो उनके और टीना के बीच एक प्यार वाला बॉन्ड तो बन रहा था लेकिन सबने ही कहा कि ये फेक है। पहले दोनों के बीच बहुत प्यार था और अब नफरत। लेकिन कहीं ना कहीं शालीन ने सबके साथ ही पंगे लिए हैं और घर के ज्यादातर सदस्यों ने कहा है कि वो घर में एक्टिंग कर रहे हैं। खासतौर से घर की लड़कियों ने।
अब इस बीच शालीन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जब वो रोडीज का ऑडिशन देने गए थे। रोडीज के इंटरव्यू में उनसे एक्टिंग करवाई गई थी। कभी हंसने के तो कभी रोने के एक्सप्रेशन देने के लिए कहे गए और एक्टर को गुस्से में भी देखा गया। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
इस वीडियो के आने के बाद लोग शालीन का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''ये बंदा रोडीज के ऑडिशन्स मे भी एक्टिंग करके आया है।'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''एक्टर को अच्छा है पूरा बीबी 16 एक्टिंग में निकाल दिया भाई ने।'' एक और ने लिखा, ''अभी भी बिग बॉस में ऑडिशन दे रहा है।'' हालांकि एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि कुछ भी कहा लेकिन बीबी में मन लगाए रखता है।
फिलहाल बिग बॉस में इस बार वीकेंड का वॉर फराह खान होस्ट कर रही हैं। उन्होंने प्रियंका की क्लास लगाई तो बाहर फराह खान खुद ट्रोल हो गईं क्योंकि उन्होंने प्रियंका की क्लास लगाई और मडंली की तारीफ की। जिसका हिस्सा अब शालीन भी बनते नजर आ रहे हैं क्योंकि उन्हें सिर्फ वहीं से सपोर्ट मिल रहा है।