शीजान खान का 'खतरों के खिलाड़ी 13' में जाने का रास्ता साफ, कोर्ट ने लौटाया ये जरूरी डॉक्यूमेंट

    शीजान खान अब बेझिझक खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा ले सकते हैं, कोर्ट ने कर दिया रास्ता साफ

    Sheezan Khan  Tunisha Sharma

    Sheezan Khan Tunisha Sharma

    टीवी एक्टर शीजान खान जो कि तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आरोपी थे, अब वो जेल से बाहर हैं और दोबारा टीवी में काम करने के लिए तैयार हैं। खबर दी थी एक्टर खतरों के खिलाड़ी 13 में हिस्सा लेने जा रहे हैं। लेकिन उनके सामने एक दिक्कत थी कि वो इंडिया से बाहर ट्रेवल नहीं कर सकते थे। क्योंकि उनकी गिरफ्तारी हुई थी तो पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन के दौरान उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया था। 

    शीजान खान को कोर्ट से 5 मार्च को जमानत मिली है। जमानत के बाद एक्टर ने वसई कोर्ट में पासपोर्ट वापस पाने के लिए याचिका डाल दी थी। अब कोर्ट ने उनका पासपोर्ट वापस देने के आदेश दे दिए हैं और एक्टर ट्रेवल भी कर सकते हैं। चूंकि रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी इंडिया से बाहर ही शूट होता है। ऐसे में अब शीजान का रास्ता साफ है।

    शीजान के वकील ने इस फैसले के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''हम माननीय अदालत के आभारी हैं जिसने शीजान को खतरों के खिलाड़ी के लिए विदेश यात्रा की अनुमति दी है।''

    हालांकि तुनिषा की मां इससे बिल्कुल खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, ''लोग टीवी पर अपने पसंदीदा एक्टर को देखकर उनको अपना आइडल बनाते हैं और उनके जैसे बनने की कोशिश करते हैं। मैं टीवी चैनलों और निर्माताओं से अनुरोध करती हूं कि वो किसी ऐसे व्यक्ति का महिमामंडन न करें जो निर्दोष साबित नहीं हुआ हो।"

    शीजान खान और तुनिषा शर्मा दोनों अलीबाबा नाम के सीरियल में काम करते थे। पिछले साल दिसंबर में तुनिषा का शव उनके मेकअप रूम से मिला था। जिसके बाद शीजान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगा था। इस मामले में पुलिस ने कोर्ट को 524 पन्नों की चार्जशीट दी थी। शीजान का परिवार इस बात को लेकर बहुत सुनिश्चित था कि शीजान बेगुनाह हैं। उन्होंने भी पब्लिकली भी कई तरह के सबूत पेश किए थे। 

    Tags