शिव ठाकरे के लिए काफी स्पेशल रहा गुड़ी परवा, बोले- 'अगला साल बड़ी मूवी से शुरू होगा'
बिग बॉस 16 फेम शिव ठाकरे के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, फिल्मों में करेंगे डेब्यू?

बिग बॉस 16 में धमाल मचाने वाले शिव ठाकरे लगातार हर तरफ धमाल मचाए हुए हैं। बिग बॉस 16 से निकलने के बाद खबर है कि वो रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आएंगे। रोहित ने उन्हें ये ऑफर बिग बॉस के दौरान ही घर में दिया था। इसके अलावा एक्टर फिलहाल तो पार्टीज वगैरह में ही नजर आ रहे हैं। उन्होंने खुद बीते हफ्ते हक से मंडली नाम से पार्टी ऑर्गनाइज की थी। अब अगर खतरों के खिलाड़ी को छोड़ दें तो शिव ठाकरे आगे क्या करेंगे।
इस बार में उन्होंने खुद एक पोर्टल से बात की है और बताया है कि वो फिल्मों में नजर आ सकते हैं। बीते गुरुवार को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा था और इसे नए साल के तौर पर भी देखा जाता है जबकि इसी दिन नवरात्र का पहला दिन भी था। इस मौके पर उन्होंने अपनी फिल्म को लेकर कहा, ''अगला साल उम्मीद है कि फिल्म के साथ शुरू होगा।''
पहले भी शिव ठाकरे की फिल्म को लेकर न्यूज आ चुकी है। जब शिव ठाकरे बिग बॉस 16 के अंदर थे, तभी कहा जा रहा था कि उन्हें सलमान खान की कोई फिल्म हाथ लगी है लेकिन ये साफ नहीं था कि वो उनके साथ कौन सी फिल्म में काम करेंगे। लेकिन हां, अगर ऐसा है तो वो फिल्म किसी का भाई किसी की जान तो नहीं हैं क्योंकि अब तक जो टीजर आया है उसमें लगभग सभी कास्ट को दिखा दिया गया है लेकिन शिव ठाकरे उसमें नहीं थे।
तो क्या सलमान खान की कोई अलग नई फिल्म है या शिव टाइगर 3 में नजर आएंगे? फिलहाल तो इंतजार करना होगा कि एक्टर खुद इस बारें में बताएं या फिल्म पर कोई अनाउंसमेंट हो।
बाकी शिव ठाकरे ने अपना स्नैक्स और चाय का आउटलेट भी खोल लिया है और हाल ही में उन्होंने अपनी नई कार भी ली है, जिसे लेकर वो सुर्खियों में आ गए थे।