इश्कबाज स्टार श्रेनु पारेख ने दुल्हन बनने से पहले लगाई पिया के नाम की मेहंदी, कर ली ससुराल जाने की तैयारी

    हाल ही में टीवी अदाकारा श्रेनु पारेख की मेहंदी की रस्म की आयोजन किया गया है। इस दौरान श्रेनु पारेख ने कैमरे के आगे जमकर पोज दिए। 

    इश्कबाज स्टार श्रेनु पारेख ने दुल्हन बनने से पहले लगाई पिया के नाम की मेहंदी, कर ली ससुराल जाने की तैयारी

    इस समय शादियों की सीजन चल रहा है। ऐसे में टीवी के कई सितारे शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस लिस्ट में अब एक नाम और शामिल होने जा रहा है। यहां हम बात कर रहे हैं सीरियल इश्कबाज स्टार श्रेनु पारेख की जो कि शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में श्रेनु पारेख की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया है। इस दौरान श्रेनु पारेख ग्रीन कलर के डिजाइनर आउटफिट में नजर आईं। पहले तो श्रेनु पारेख ने चैन से बैठकर मेहंदी लगवाई। जिसके बाद श्रेनु पारेख ने कैमरे के आगे जमकर पोज दिए। 

    कभी श्रेनु पारेख ने अपना लहंगा हवा में लहराया तो कभी अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट की। तस्वीरों में श्रेनु पारेख का लुक गजब लग रहा है। यही वजह है जो लोग श्रेनु पारेख की तस्वीरों से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। लोगों ने तो अभी से श्रेनु पारेख को शादी की बधाई देनी शुरू कर दी है। बता दें श्रेनु पारेख अपने बॉयफ्रेंड अक्षय मात्रे के साथ सात फेरे लेने जा रही हैं। 

    अक्षय मात्रे के साथ काम करते करते कब श्रेनु पारेख प्यार में पड़ गईं किसी को पता ही नहीं चला। श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे ने सीरियल घर एक मंदिर में साथ काम किया था। जिसके बाद श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे की डेटिंग की खबरें आम होने लगीं। पहले तो श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे ने अपना रिश्ता छिपाया। कुछ समय बाद श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे ने खुद ही अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी। जिसके बाद श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे की सगाई की खबर आई। 

    हाल ही में श्रेनु पारेख और अक्षय मात्रे शादी से पहले जमकर पार्टी करते दिखे थे। श्रेनु पारेख ने शादी की रस्में शुरू होने से पहले बैचलर पार्टी दी थी। इस पार्टी में श्रेनु पारेख सीरियल इश्कबाज के सितारों के साथ धमाल मचाती दिखीं थीं। 

    Tags