क्या सुमेध मुद्गलकर कर रहे हैं राधाकृष्ण की एक्ट्रेस मल्लिका सिंह को डेट? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी
सीरियल राधाकृष्ण के अंदर लीड रोल निभाने वाले एक्टर सुमेध मुद्गलकर ने अपनी को-स्टार मल्लिका सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात रखी है।
राधाकृष्ण शो में लीड रोल निभाकर सुमेध मुद्गलकर और मल्लिका सिंह ने लोगों के दिलों पर अलग ही छाप छोड़ने का काम किया था। चार साल तक सफलतापूर्वक चलने के बाद, शो हाल ही में ऑफ एयर किया गया। लेकिन दर्शकों के दिमाग में अभी भी इससे जुड़ी यादें ताज़ा है। शो के अंदर कृष्ण का किरदार निभाने वाले सुमेध मुद्गलकर और राधा का किरदार निभाने वाली मल्लिका सिंह को फैंस से जबरदस्त प्यार मिला। जब से दोनों ने पौराणिक शो राधाकृष्ण में काम करना शुरू किया था, तब से उनकी केमिस्ट्री को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ने लगी थी। ऐसा कहा जाता रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है तो वो कुछ भी नहीं कहते हैं। लेकिन अब इस मामले सुमेध मुदगलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सुमेध मुद्गलकर ने राधाकृष्ण की को-स्टार मल्लिका सिंह के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की। यह पूछे जाने पर कि दोनों किस तरह का रिलेशन शेयर करते हैं? तो इसका जवाब देते हुए सुमेध ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है। वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वे पहले डेटिंग कर रहे थे? राधाकृष्ण ने बताया कि उन्होंने कभी डेट नहीं किया और कहा, "हमने एक अच्छी इकवेशन शेयर करते हैं। मैं यह नहीं कह सकता कि हमने हमेशा एक अच्छा इकवेशन शेयर किया है या हम शेयर करेंगे।"
इसके अलावा सुमेध ने इस बात का भी जिक्र किया कि मल्लिका एक शानदार इंसान हैं और इसलिए ऐसा लग सकता है कि वे एक रिश्ते में हैं। सुमेध ने कहा, "अगर कुछ है तो लोगों को ये पता होना चाहिए कि हम खुलकर इसको लेकर सामने आएंगे और इस बारे में बात करेंगे।" सुमेध ने यह भी स्वीकार किया कि फिलहाल वो सिंगल हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को भी बताना पसंद नहीं करते हैं।