तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को शैलेश लोढ़ा ने दी कोर्ट में पटखनी, असित मोदी को किया कंगाल

    खबर आ रही है कि टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ केस जीत लिया है। अब असित मोदी को शैलेश लोढ़ा को एक करोड़ रुपए देने पड़ जाएंगे।

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स को शैलेश लोढ़ा ने दी कोर्ट में पटखनी, असित मोदी को किया कंगाल

    सब टीवी का जानामाना सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बीते काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ महीनों पहले ही टीवी एक्टर शैलेश लोढ़ा ने अचानक ही सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को अलविदा कहकर सबको चौंका दिया था। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को छोड़ते ही शैलेश ने दावा किया था कि मेकर्स ने उनकी फीस मार ली है। जिसके बाद शैलेश ने असित मोदी को कोर्ट में घसीट डाला था। शैलेश के जाते ही टीवी अदाकारा जेनिफर मिस्त्री ने सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए थे। 

    जेनिफर मिस्त्री ने भी असित मोदी के खिलाफ कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई है। इसी बीच सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबरों की मानें तो शैलेश लोढ़ा ने कोर्ट में असित मोदी को हरा दिया है। कुछ महीनों पहले ही शैलेश लोढ़ा ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में शिकायत दर्ज की थी। 

    अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने दिवाला और दिवालियापन संहिता की धारा 9 के तहत मामले की सुनवाई करते हुए शैलेश के हक में फैसला लिया है। इस दौरान वर्चुअल माध्यम से शैलेश लोढ़ा और असित कुमार मोदी के बीच समझौता करवाया गया है। अब असित मोदी, शैलेश लोढ़ा को लगभग एक करोड़ रुपए की धनराशि देने वाले हैं। 

    ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार असित मोदी और शैलेश लोढ़ा ने तो मई में ही समझौता कर लिया था। समझौता होते ही असित मोदी ने शैलेश लोढ़ा को 1,05,84,000 रुपये हर्जाने के तौर पर दिए हैं। इस बात का खुलासा खुद शैलेश लोढ़ा ने किया है। शैलेश लोढ़ा ने बताया कि उनका असित मोदी से कभी भी फीस को लेकर झगड़ा नहीं था। अपने आत्मसम्मान की वजह से शैलेश लोढ़ा ने शो छोड़ा था। अब जब सच्चाई की जीत हो चुकी है को शैलेश लोढ़ा को अब किसी से कोई शिकायत नहीं है। 

    Tags