असित मोदी के रिएक्शन के बाद फिर बोलीं मिसेज सोढ़ी, 'मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी...'

    जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स के खिलाफ फिर लगाई दहाड़, बोलीं- मेरी चुप्पी को...

    असित मोदी के रिएक्शन के बाद फिर बोलीं मिसेज सोढ़ी, 'मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी...'

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है। इस बार शो में पिछले 15 सालों से काम कर रहीं जेनिफर मिस्त्री ने तारक मेहता के मेकर्स असित मोदी समेत दो और लोगों पर यौन शोषण के अरोप लगाए हैं। उन्होंने बीते गुरुवार को अपनी दास्तान सुनाई थी और बताया था कि कैसे उन्हें अपनी एनिवर्सरी पर एक दिन की छुट्टी मांगने के लिए भी गिड़गिड़ाना पड़ा था। 

    अपने ऊपर आरोप लगने के बाद असिम मोदी ने आजतक से बातचीत में रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि वो भी लीगल एक्शन लेंगे। असित मोदी ने कहा था, ''हम इस मामले में कानून की मदद लेंगे क्योंकि वो हमें और हमारे शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। हमें उन्हें शो से बाहर का दरवाजा दिखा दिया है तो वो हमारे ऊपर आधारहीन और झूठे आरोप लगा रही हैं।''

    इसके बाद अब जेनिफर ने दोबारा अपने सोशल मीडिया पर रिएक्ट किया है। उन्होंने एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''मेरी चुप्पी को मेरी कमजोरी मत समझना, मैं चुप थी, क्योंकि मुझमें सलीका है। खुदा गवाह है कि सच क्या है, याद रख उसके घर में कोई फर्क नहीं है, तुझमें और मुझमें।'' इस पोस्ट कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, ''सच बाहर आएगा। न्याय की जीत होगी।''

    इस विवाद पर शो में भिड़े का किरदार करने वाले एक्टर मंदार चंदवाकर ने कहा, ''मैं हैरान हूं कि उसने (जेनिफर) ऐसा क्यों किया। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उनके बीच क्या हुआ था।'' एक्टर ने आगे कहा, ''यह पुरुष-रूढ़िवादी जगह नहीं है। ये एक स्वस्थ वातावरण के साथ एक खुशहाल जगह है, वरना शो इतना लंबा नहीं चलता।''

    ये शो पिछले कुछ समय से विवादों में घिरा हुआ है। पिछले दिनों शो में तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी कहा था कि वो लीगल एक्शन ले रहे हैं क्योंकि मेकर्स ने उन्हें 6 महीने की पेमेंट नहीं दी है।

    Tags