Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए प्रोड्यूसर असित मोदी, जेनिफर मिस्त्री को देनी होगी ये मोटी रकम

    असित मोदी पर भारी पड़ा एक अकेली एक्ट्रेस का सच, अब एक्ट्रेस को देने होंगे 25 से 30 लाख 

    Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यौन उत्पीड़न मामले में दोषी पाए गए प्रोड्यूसर असित मोदी, जेनिफर मिस्त्री को देनी होगी ये मोटी रकम

    टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी यानी जेनिफर मिस्त्री को लंबी लड़ाई के बाद इंसाफ मिल गया है। एक्ट्रेस ने अपने ही शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी, अन्य दो एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर्स जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में शिकायत दर्ज की थी।असित मोदी समेत सभी को वर्क प्लेस पर एक्ट्रेस का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी पाया गया है। प्रोड्यूसर को जुर्मना के तौर पर एक्ट्रेस को पांच लाख रूपये देने होंगे। साथ ही उनकी मेहनत की कमाई नहीं देने और जानबूझकर रोकने के लिए भी प्रोड्यूसर असित मोदी को 25 से 30 लाख तक की मोटी रकम चुकानी होगी। हालांकि, इस रकम का भुगतान अभी तक प्रोड्यूसर की तरफ से नहीं किया गया है।

    दरअसल, यौन उत्पीड़न मामले में जेनिफर मिस्त्री को 15 फ़रवरी को ही न्याय मिल गया था। लेकिन उन्हें चुप रहने को कहा गया था। लेकिन 40 दिन बीत जाने के बाद भी जब उन्हें दोषियों के खिलाफ कोई एक्शन लेते या जुर्माने का भुगतान करते नहीं देखा गया तो एक्ट्रेस ने एक बार फिर खुल कर अपनी बात रखी है।

    Asit Modi Jennifer Mistry

    एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे ये कहते हुए बहुत दुख हो रहा है कि पुलिस अधिकारी पिछले 1 साल में ऐसा नहीं कर सके। मेरे लगाए सभी आरोपों की पुख्ता सबूतों के साथ पुष्टि करते हुए फैसला मेरे पक्ष में आया है। ये फैसला पुलिस के पिछले साल की उपलब्धियों से कहीं अधिक है। असित कुमार मोदी को 5 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया गया है। असित कुमार मोदी को मुझे मेरी बकाया राशि और जानबूझकर मेरा भुगतान रोकने के लिए एक्स्ट्रा मुआवजा देने का आदेश दिया गया है, जो कुल मिलाकर लगभग 25-30 लाख रुपये है। उत्पीड़न के लिए मोदी पर 5 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया गया है। फैसला 15 फरवरी 2024 को आया है, लेकिन मुझसे इसे मीडिया में शेयर न करने के लिए कहा गया। हालांकि, मेरा मानना है कि एक महिला की प्रतिष्ठा सबसे अधिक मायने रखती है। 40 दिन से अधिक हो गए हैं और मुझे अभी भी मेरी उचित राशि नहीं मिली है, जो मुझे सीरियल में कड़ी मेहनत के बाद मिलनी थी। मोदी को यौन उत्पीड़न का दोषी साबित करने के बावजूद तीनों आरोपियों को कोई सज़ा नहीं दी गई है।'

    जेनिफर मिस्त्री ने पिछले साल की शुरुआत में हिम्मत करके अपनी आवाज प्रोड्यूसर्स के खिलाफ उठाई थी। जेनिफर के बाद शो से जुड़ी कुछ और एक्ट्रेसेज जैसे मोनिका भदोरिया, प्रिया आहूजा राजदा और एक्स डायरेक्टर मालव राजदा सामने आई। जेनिफर की शिकायत के बाद उन्हें काम कम ही मिला है लेकिन मिले न्याय ने बहुत से कलाकारों को हिम्मत दे दी।-

    Tags