दिलीप जोशी के घर नहीं आए थे हथियार बंद लोग, जेठालाल बोले- भला हो अफवाह फैलाने वाले का...

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के दिलीप जोशी के घर को किसी ने नहीं घेरा था, वो सुरक्षित हैं। इस अफवाह पर जेठालाल ने किया रिएक्ट

    दिलीप जोशी के घर नहीं आए थे हथियार बंद लोग, जेठालाल बोले- भला हो अफवाह फैलाने वाले का...

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का रोल करने वाले दिलीप जोशी पिछले दिनों काफी सुर्खियों मे रहे। उनके बारे में खबर आई थी कि उनके घर को करीब 25 हथियारबंद लोगों ने घेर लिया है। दरअसल एक कॉल नागपुर कंट्रोल रूम को गई थी और उसमें ये बातें एक शख्स ने बताई। ये वही शख्स था जिसने अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घर पर बॉम्ब होने की अफवाह उड़ाई थी। हालांकि अब खुद दिलीप जोशी ने अपने घर को घेरने वाली न्यूज पर रिएक्ट किया है।

    दिलीप ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ''ये फेक न्यूज है। ऐसा कुछ नहीं हुआ है। मुझे नहीं पता ये सब कब और कैसे शुरू हुआ। ये खबर दो दिनों से चल रही है और मैं ये सुनकर चौंक गया था।'' दिलीप ने आगे कहा, ''भला हो उसका जिसने ये गलत खबर फैलाई। मुझे इतने लोगों के फोन आए मेरा हाल चाल पूछने के लिए।''

    दिलीप जोशी पिछले करीब 15 सालों से तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में जेठालाल का रोल कर रहे हैं। ये शो आज भी टॉप की टीआरपी लिस्ट में बना रहता है। शो में नए टप्पू की एंट्री हुई है। पहले ये रोल राज अनादकट कहते थे और अब नीतीश भूलानी ने उनको रिप्लेस किया है। दिलीप जोशी और नीतीश भूलानी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ में नजर आए थे। दोनों की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी। हो भी क्यों ना दोनों शो में बाप बेटे का रोल कर रहे हैं।

    दिलीप ने इस दौरान दिशा वकानी को मिस किया था। शो में अभी तक नई दयाबेन की एंट्री नही हुई है। लेकिन शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा है कि जल्द ही नई दयाबेन देखने को मिलेंगी। हालांकि कब आएंगी इस बारे में उन्होंने कुछ साफ नहीं किया है।

    Tags