Teri Meri Doriyaan: साहिबा का जीना हराम करेगा अंगद का हमशक्ल, नर्क से भी बद्तर बनेगी जिंदगी
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा अपने एक और नए दुश्मन का सामना करने वाली है।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में साहिबा की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रुमी के जाने के बाद एक बार फिर सीरत साहिबा के लिए आफत बन गई है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद और सीरत को साथ देखकर सीरत चिढ़ जाती है। सीरत अंगद पर भड़क जाती है। अंगद याद दिलाता है कि साहिबा उसकी पत्नी है। ये बात सुनकर सीरत चिढ़ जाती है। दूसरी तरफ परिवार की बाकी औरतें साहिबा के गिफ्ट की मजाक बनाती हैं।
मनवीर साहिबा के गिफ्ट को तोड़ देती है। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और नौटंकी होने वाली है। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, जल्द ही अंगद को ये बात पता चलेगी। अंगद साहिबा को अच्छा फील करवाने के लिए डेट कर लेकर जाएगा। यहां पर अंगद की मुलाकात कुछ लोगों से होने वाली है। ये लोग अंगद को बार बार सनी सूद कहकर बुलाने वाले हैं।
एक औरत तो अंगद को अपना पति और बच्चों का बाप भी बता देगी। ये बात सुनकर साहिबा के होश उड़ जाएंगे। साहिबा सच जानने की कोशिश करेगी। इस दौरान पता चलेगा कि अंगद का एक हमशक्ल है जो कि हूबहू साहिबा के पति की तरह दिखता है। ये सनी सूद पहले तो अंगद को काफी परेशान करेगा। जिसके बाद ये आदगी अंगद की जगह लेने की कोशिश करेगा।
इस आदमी के आने से अंगद और साहिबा की जिंदगी में एक बार आफत खड़ी हो जाएगी। अंगद और साहिबा मिलकर सनी सूद का सच परिवार के सामने लाने की कोशिश करेंगे। ये सनी सूद अंगद की पहचान चुरा लेगा। परिवार को भी इस बारे में कोई भनक नहीं लगेगी। ऐसे में साहिबा अकेले ही अंगद की मदद करने के लिए निकल जाएगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि साहिबा अंगद की किस तरह से मदद करेगी।