Teri Meri Doriyaann Spoiler: अंगद और डॉक्टर्स ने की साहिबा की तारीफ, बंद हो गया दादाजी-मनवीर का मुंह
दादा ने निकाला था साहिबा को बाहर, अब मांगेगे माफ़ी
तेरी मेरी डोरियां में मज़ेदार ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं। साहिबा और अंगद के बीच की दुश्मनी एक एक्सीडेंट के बाद प्यार में बदल रही है। वहीं साहिबा की सगी बहन सीरत बरार परिवार में आते ही बहन की खुशियों को डसने की प्लानिंग कर रही हैं।
पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि दादा जी ने अंगद के एक्सीडेंट का जिम्मेदार साहिबा को बताया था। मनवीर ने तो उसे हॉस्पिटल से तक निकाल दिया था। लेकिन अब अंगद को होश आने के बाद साहिबा मिलने पहुंची तो सीरत ने भी बरार परिवार की बहू होने की हेकड़ी बहन के सामने दिखाई। लेकिन अंगद ने बीमार हालत में भी साहिबा का समर्थन किया और गैरी-सीरत को मुंह बंद कर दिया।
अब नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा हॉस्पिटल में रह कर अंगद का ख्याल रख रही है। दोनों के बीच प्यार बढ़ रहा है। साहिबा ने अंगद के सामने साफ़ किया कि बेशक उनका रिश्ता पति-पत्नी वाला नहीं है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि उसे फ़िक्र नहीं है। अंगद साहिबा से ये सारी बातें सुन हैरान हो जायेगा। अंगद को अहसास होगा कि जैसा वो साहिबा को समझ रहा था वो वैसी नहीं है। दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए प्यार की शुरुआत हो गई है।
दूसरी तरफ अब हॉस्पिटल में दादा जी और मनवीर आते हैं और साहिबा को एक बार जिम्मेदार ठहराते हैं। तब अंगद खुलासा करता है कि साहिबा ने उसकी जान बचाई है। तभी डॉक्टर आकर बताते हैं कि अगर साहिबा वक़्त पर अंगद को ऑटो से हॉस्पिटल नहीं लाती तो हालत बिगड़ सकते हैं। ये सच सामने आने के बाद दादा जी और मनवीर को अपनी गलतियों पर पछतावा होगा। वहीं अब हॉस्पिटल में दुकानों कीई डील करने वाले शख्स को देख कर साहिबा हैरान हो जाएगी। अंगद साहिबा से जी छुपा रहा था वो उसके सामने आने वाला है।