Teri Meri Doriyaann Spoiler: परिवार के सामने अंगद करेगा सीरत के साथ गलती, गैरी की जगह खुद पहना देगा अंगूठी
अंगद पहना देगा सीरत को अंगूठी, हैरान हो जाएगी साहिबा

टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में इस समय हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। गैरी की हकीकत सामने आने के बाद अब कहानी बोरिंग होती जा रही है। ऐसे में में मेकर्स ने एक और तड़का लगा दिया है जो पहले से भी ज्यादा मज़ेदार है और ऑडियंस को ये नया ट्विस्ट देखने में मज़ा आने वाला है। दरअसल, पिछले प्रोमो में दिखाया गया था कि अंगद घरवालों के सामने एक प्रस्ताव रखता है जिसमें वो सीरत और गैरी की जिंदगी सुधारने के लिए दोनों की शादी करवाने की बात कहता है। साहिबा, अंगद के इस फैसले का विरोध करती है और कहती है कि गैरी जैसे लड़के से उसकी बहन कभी शादी नहीं करेगी। लेकिन कहानी आगे बढ़ाने के लिए शो में जल्द दोनों की शादी का ट्रैक चलाया जायेगा।
साहिबा के फैसले के खिलाफ जा कर जस्सी बुआ सीरत का हाथ मांगने उसके घर चली जाती है। वो संतोष को अपनी बातों में फंसा लेती है और सीरत भी गैरी से शादी के लिए मान जाती है। इसी बीच सीरत, अंगद के पास पहुंचती है और उससे वादा लेती है कि वो उसके साथ कभी गलत नहीं होने देगा। अंगद भी सीरत को वादा करता था कि जब भी उसे जरुरत होगी वो उसकी मदद के लिए साथ खड़ा रहेगा। इस वाडे के बाद सीरत, गैरी के साथ साथ शादी के लिए मान जाती है।
अब नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा के खिलाफ जा कर सीरत और गैरी की सगाई होती है। सीरत, गैरी को अंगूठी पहना देती है। लेकिन तभी जब गैरी सीरत को अंगूठी पहनाता है तो अंगूठी उंगली में फंस जाती है। ऐसे में अंगद आगे आता है और सबके सामने गैरी से अंगूठी लेकर सीरत को पहना देता है। अंगद के मन में सीरत के लिए अब भी प्यार है ये देख कर साहिबा हैरान होती है। गैरी के चेहरे का तो रंग उड़ जाता है। अब नये एपिसोड का इंतजार हो रहा है।