Teri Meri Doriyaann Spoiler: अंगद करवाएगा सीरत और गैरी की शादी, साहिबा करेगी विरोध

    Teri Meri Doriyaann Spoiler: अंगद करवाएगा सीरत और गैरी की शादी, साहिबा करेगी विरोध

    साहिबा सिखाएगी अंगद को बिज़नस, सीरत से होगी गैरी की शादी 

    Teri Meri Doriyaann Spoiler: अंगद करवाएगा सीरत और गैरी की शादी, साहिबा करेगी विरोध

    टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में लगातार आ रहे ट्विस्ट के बाद अब कहानी अंगद और साहिबा पर टिक गई है। गैरी और सीरत का सच सामने आने के बाद अंगद ने साहिबा को अपने घर जाने से रोक लिया है। इस बेच दोनों लीड एक्टर्स के बीच प्यार की खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है।अंगद जबरदस्ती साहिबा का सामान अपने कमरे में ले आया है और कमरे का बंटवारा कर दिया है। अब अंगद का आधा कमरा साहिबा का है।

    अब नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा भी अंगद के बिज़नस में शामिल होगी और गरीब, मीडिल क्लास लोगों के लिए गहने डिज़ाइन करेगी। साहिबा के इस फैसले से पहले अंगद सहलत नहीं होगा। लेकिन जब बिज़नस में ग्रोथ दिखेगी तो वो भी साहिबा के दिमाग की तारीफ करेगा। लेकिन दादा जी को पसंद नहीं आएगा कि घर की बहू बिज़नस में दखलंदाजी करे। दादाजी साहिबा को सलाह देंगे कि वो घर की बहू है और उसका काम परिवार की देख रेख है न कि परिवार के बिज़नस में हस्तक्षेप। इस पूरे मामले के बाद खुद अंगद साहिबा के सपोर्ट में सामने आएगा।

    दूसरी तरफ गैरी को बरार हाउस वापस लाने की प्लानिंग हो रही है। अंगद घरवालों के सामने एक प्रस्ताव रखता है कि गैरी और सीरत की जिंदगी सुधारने के लिए दोनों की शादी करवा देनी चाहिए। लेकिन साहिबा, अंगद के इस फैसले के खिलाफ होती है। वो नहीं चाहती कि उसकी तरफ बहन सीरत की भी जिंदगी बर्बाद हो। लेकिन यहां अंगद सीरत को वादा कर चुका है कि जब भी सीरत को जरूरत होगी वो उसके साथ खड़ा है। अब आगे आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि सीरत और गैरी की शादी होगी या साहिबा रोक लेगी।

    Tags