Teri Meri Doriyaana Spoiler: साहिबा की देवरानी बनेगी बड़ी बहन सीरत, मनवीर ने अंगद की बीवी को माना अपनी बहू
साहिबा की सच्चाई के आगे माँ मनवीर भी पिघली, सीरत को ठुकरा कर साहिबा को ही माना अपनी बहू
टीवी सीरियल तेरी मेरी डोरियां में मज़ेदार ट्विस्ट कहानी को बदलने वाला है। इस साल जनवरी में शुरू हुआ ये शो आते ही ऑडियंस का फेवरेट बन गया था। शो में मोंगा सिस्टर्स और बरार ब्रदर्स के बीच प्यार की कहानी दिखाई गई थी। लेकिन मेकर्स ने ट्विस्ट के चक्कर में जोड़ियां ही अलग कर दी। अब लंबे इंतजार के बाद शो में सबसे बड़ा खुलासा होने वाला है। गैरी की चालाकी का पर्दाफाश होने वाला है।
नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि साहिबा की चिट्ठी के बाद भी सीरत उसकी बातों पर यकीन नहीं करती और गैरी को अच्छा समझती है। तभी वहां कीरत आ पहुंचती है और सीरत को साहिबा पर भरोसा कर बरार मेंशन पहुंचने के लिए कहती है। नए एपिसोड में दिखाया जायेगा कि सीरत जैसे ही बरार मेंशन पहुंचेगी उसे गैरी और रिपोर्टर लड़की से अफेयर का पता चलेगा और फिर शनाया के साथ रोका होते देख वो अपनी आंखों से देख लेगी। सीरत अंगद और पूरे परिवार को बताती है कि उसे शादी के मंडप से भगाने वाला कोई और नहीं बल्कि गैरी ही था। ये सच जब सब को पता चलेगा तो सब हैरान हो जायेंगे और शनाया भी रिश्ता तोड़ देगी। सीरत अपनी बात रखने के सबूत देगी।
गैरी की सच्चाई सामने आने के बाद अंगद गैरी को मारता है। जस्सी बुआ की भी बहोत बेइज्जती होती है। दादाजी को जब पता चलेगा कि गैरी की वजह से सीरत को एक बार नहीं बल्कि दो बार अपने शादी के मंडप से भागना पड़ा है। ऐसे में वो गैरी और जस्सी को घर में रहने के लिए एक शर्म पूरा करने का आदेश सुना देते हैं। गैरी अगर अपनी गलती की माफ़ी चाहता है और उसे बरार मेंशन में रहने के लिए जगह चाहिए तो उसे सीरत के साथ शादी करनी पड़ेगी। और कुछ ऐसे साहिबा अपनी ही बड़ी बहन की जेठानी बन जाएगी।