Teri Meri Doriyaann: एक बार फिर कोर्ट कचहरी के झमेले में पड़ेंगे अंगद और साहिबा, हटेगा सोनू सूद के चेहरे से नकाब
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में अंगद और साहिबा मिलकर एक नई मुसीबत का सामना करने वाले हैं।
सीरियल तेरी मेरी डोरियां इस समय टीआरपी की दुनिया पर राज कर रहा है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने लगातार टॉप 5 में अपनी जगह बनाई हुई है। इस बार भी सीरियल तेरी मेरी डोरियां ने लोगों का खूब मनोरंजन किया है। मेकर्स सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी को दिलचस्प बनाने के लिए काफी मशक्कत कर रहे हैं। जैसा कि आप जानते हैं रुमी के जाने के बाद अंगद और साहिबा एक नई आफत में पड़ चुके हैं। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद को मुंबई में बार बार लोग सोनू सूद कहकर बुलाते हैं।
वहीं अंगद सब कुछ नजरअंदाज करके साहिबा के साथ समय बिताता है। इस दौरान अंगद साहिबा को बताता है कि वो अब भी उससे नाराज है। वहीं साहिबा अंगद को अपना पहला तोहफा देती है। साहिबा का तोहफा देखकर अंगद का दिल पिघल जाता है। इसी बीच सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में एक बार फिर से ड्रामा होने वाला है।
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, सीरत छिप-छिपकर गैरी से मिलने जाएगी। सीरत सबसे छिपाएगी कि गैरी जिंदा है। ऐसे में जसलनी सीरत की चोरी पकड़ लेगी। अपने बेटे को नजरों के सामने देखकर जसलीन इमोशनल हो जाएगी। दूसरी तरफ अंगद और साहिबा महाराष्ट्रियन अंदाज में डेट पर जाएंगे। यहां पर अंगद और साहिबा एक बार फिर से पुलिस के चंगुल में फंस जाएंगे।
कुछ गुंडे हाथ धोकर अंगद और साहिबा के पीछे पड़ जाएंगे। अंगद अपने सभी दुश्मनों की धुलाई करेगा। अंगद अपनी जान बचाकर भागेगा। अंगद और सीरत को समझ ही नहीं आएगा कि उनके साथ हो क्या रहा है। जल्द ही अंगद को पता चलेगा कि सारे फसाद की जड़ सोनू सूद है। सोनू सूद की पहचान जानने के लिए अंगद काफी मशक्कत करेगा। इस दौरान अंगद जान जाएगा कि सोनू सूद गैरी ही है।