Teri Meri Doriyaann: अपनी बहन को देवरानी बनाएगी साहिबा करेगी कीरत और वीर की शादी का ऐलान

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में अंगद और साहिबा मिलकर वीर और कीरत की शादी करवाने वाले हैं। 

    Teri Meri Doriyaann: अपनी बहन को देवरानी बनाएगी साहिबा करेगी कीरत और वीर की शादी का ऐलान

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी समय के साथ उलझने लगी है। अंगद के हमशक्ल ने बीच में आकर अंगद और साहिबा का खेल बिगाड़ दिया है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में एक और नए विलेन की एंट्री से बवाल मच गया है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, मन्नत खुलासा करती है कि वो अंगद यानी सनी सूद की मंगेतर है। ये खुलासा होते ही बरार हाउस में हंगामा मच जाता है। मन्नत की बातें सुनकर साहिबा भी घबरा जाती है। अंगद मन्नत से सबूत मांगता है। 

    मन्नत वीडियो के जरिए खुद को सही साबित करने की कोशिश करती है अंगद मन्नत से अपनी तस्वीरें दिखाने के लिए कहता है। मन्नत परिवार को सनी सूद की कोई तस्वीर नहीं दिखा पाती है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, हीरे को देखकर सीरत को शक हो जाएगा। साहिबा फैसला करेगी कि वो सनी सूद का सच जानकर ही रहेगी। 

    इस काम में अंगद साहिबा की मदद करेगा। वहीं वीर कीरत को मौका पाते ही प्रपोज कर देगा। कीरत भी बिना देर किए वीर को हां बोल देगी। ये बात जल्द ही साहिबा के कानों तक पहुंच जाएगी। कीरत की लव स्टोरी पूरी करने के लिए साहिबा उन दोनों की शादी का ऐलान कर देगी। ये बात जानकर परिवार के लोग हैरत में पड़ जाएगी। कीरत और वीर की शादी की बात करके साहिबा एक बार फिर से अपने लिए मुसीबत मोल लेने वाली है। 

    दूसरी तरफ गैरी और यशराज ने मिलकर अंगद के खिलाफ नई चाल चलेंगे। अंगद गैरी के सच को जानने के लिए जमीन आसमान एक कर देगा। जल्द ही अंगद को पता चलेगा कि गैरी ही सनी सूद है। अंगद होटल के रूम नंबर113 का राज भी जानने की पूरी कोशिश करने वाला है। इस दौरान अंगद के सामने कई अनजान राज आने वाले हैं।

    Tags