Teri Meri Doriyaann: जासूसी करने के चक्कर में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी साहिबा, फंसेगी नए जाल में

    सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में कीरत और वीर शादी के ड्रामे के बीच साहिबा एक नई मुसीबत मोल लेने वाली है। 

    Teri Meri Doriyaann: जासूसी करने के चक्कर में अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी साहिबा, फंसेगी नए जाल में

    सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी को फैंस रबड़ की तरह खींच रहे हैं। वीर और कीरत की लव स्टोरी का पर्दाफाश होने के बाद घर में हंगामा मच गया है। बीते 3 दिन से परिवार के लोग वीर और कीरत को जलील करने में लगे हुए हैं। वीर और कीरत को लेकर परिवार का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। यही वजह है जो फैंस को भी वीर और कीरत की कहानी अब बोर करने लगी है। वीर और कीरत के झगड़े में मेकर्स सनी सूद के ड्रामे को भूल गए हैं। सीरियल तेरी मेरी डोरियां की कहानी में अब तक आपने देखा, अंगद के परिवार के लोग कीरत के चरित्र पर सवाल खड़े करते हैं। 

    मनवीर भी सीरत को खूब जलील करती है। परिवार के लोग ऐलान करते हैं कि वीर और कीरत की शादी नहीं हो सकती। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और स्यापा खड़ा होने वाला है। सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, वीर परिवार के सामने हार मानने से इनकार कर देगा। जल्द ही वीर कीरत के साथ घर से भाग जाएगा। 

    परिवार के लोग वीर और कीरत को चाहकर भी खोज नहीं सकेंगे। वीर और कीरत परिवार को बिना बताए गुरुद्वारे में जाकर सात फेरे ले लेंगे। शादी की खबर सामने आते ही दोनों परिवारों के बवाल हो जाएगा। दूसरी तरफ अंगद और साहिबा एक नए आफत में पड़ने वाले हैं। अंगद के मना करने के बाद भी साहिबा सनी सूद की खोज करने निकलेगी। इस दौरान मन्नत सीरत को फोन करके मिलने के लिए बुलाएगी। 

    मन्नत दावा करेगी कि वो साहिबा की मुलाकात सनी सूद से करवाने वाली है। साहिबा मन्नत की बातों में आ जाएगी। जल्द ही साहिबा को पता चलेगा कि सनी सूद का बरार हाउस का ही सदस्य है। साहिबा को पता चलेगा कि इस पूरे खेल के पीछे गैरी का हाथ है। साहिबा ये बात अंगद को बताने की कोशिश करेगी। 

    Tags