Teri Meri Doriyaann: अपने असली बाप की तलाश में निकलेगा साहिबा का लाडला, घर से रातों रात होगा गायब
सीरियल तेरी मेरी डोरियां के आने वाले एपिसोड में साहिबा का बेटा उसे एक नया सदमा देने वाला है।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी पूरी तरह से बदल गई है। अंगद ने सबके होते हुए भी खुद को अकेला कर लिया है। वहीं साहिबा भी किसी अजनबी की पत्नी बनकर रह रही है। हालांकि अब तक भी अंगद और साहिबा अपने बच्चे की वजह से जुड़े हुए हैं। सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' में अब तक आपने देखा, अंगद की मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। इस वीडियो को देखकर मनवीर का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। ऐसे में मनवीर अंगद की दूसरी शादी करवाने का फैसला करती है। जसलीन भी मनवीर के इस फैसले में साथ देती है। इसी बीच सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' की कहानी में एक और बवाल होने वाला है।
सीरियल 'तेरी मेरी डोरियां' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, साहिबा होली खत्म होते ही अपने बेटे को स्कूल भेजने की तैयारी करेगी। इसी बीच अकीर के स्कूल से साहिबा को फोन आएगा। अकीर को पता चलेगा कि दिलजीत उसका असली बाप नहीं है। ऐसे में अपने असली बाप को खोजने के लिए अकीर लुधियाना के लिए निकल जाएगा। दूसरी तरफ साहिबा अतीत के पन्ने पलटेगी।
साहिबा को याद आएगा कि किस तरह से एक्सीडेंट के बाद उसे अपने बच्चे के बारे में पता चला। जिसके बाद दिलजीत ने साहिबा के बच्चे को अपना नाम देने का फैसला किया। खुद एक अनाथ की जिंदगी बिता रहा दिलजीत अपनी मुंह बोली मां के पास साहिबा को लेकर जाता है। यहां पर परिवार के लोग साहिबा का स्वागत करते हैं। सारी बातें याद करके साहिबा इमोशनल हो जाएगी।
ऐसे में दिलजीत साहिबा को सब्र रखने के लिए कहेगा। जल्द ही साहिबा को पता चलेगा कि अकीर घर से गायब हो गया है। साहिबा और दिलजीत अकीर को खोजने के लिए धरती आसमान एक कर देंगे। वहीं अंगद अपने मरे हुए बच्चे का अकेले में जन्मदिन मनाने वाला है।